Bollywood News


अर्जुन रामपाल की फिल्म 'नेलपॉलिश' का पहला पोस्टर जारी

अर्जुन रामपाल की फिल्म 'नेलपॉलिश' का पहला पोस्टर जारी
अर्जुन रामपाल जो की आखिरी बार जे पी दत्ता की वॉर-ड्रामा 'पलटन' में नज़र आए थे करीब 2 साल से फ़िल्मी परदे से गायब हैं |उनकी अगली फिल्म नास्तिक की शूटिंग पिछले साल शुरू होनी थी मगर उसका भी कुछ अत-पता नहीं है और ऐसे में उनके फैन्स के लिए आखिर एक खुशखबरी आ गयी है | अर्जुन रामपाल जल्द ज़ी 5 निर्मित थ्रिलर फिल्म नेल पोलिश में नज़र आने वाले हैं जिसका पोस्टर उन्होंने हाल ही में शेयर किया |

अर्जुन ने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ नेलपॉलिश का पोस्टर शेयर किया जो की एक दिलचस्प थ्रिलर कहानी की तरफ इशारा करता है | फिल्म में अर्जुन के साथ मानव कॉल भी नज़र आएँगे और पोस्टर्स में में दोनों एक दूसरे के आँखों पर हाथ रखे हुए नज़र आ रहे हैं और इसकी डार्क शेड इसे भी और भी आकर्षक बनाती है | देखिये पोस्टर-





नेलपॉलिश का निर्देशन भार्गव कृष्ण ने किया है जिसमें अर्जुन रामपाल, मानव कॉल और आनंद तिवारी पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे और साथ ही फिल्म से मॉडल समरीन कौर भी हिंदी एंटरटेनमेंट में डेब्यू करेंगी | नेलपॉलिश का प्रीमियर ज़ी 5 प्रीमियम पर 1 जनवरी 2021 को होगा |

End of content

No more pages to load