Bollywood News


बिग बॉस 14: 27वां- रोते हुए ऐजाज़ खान बोले, 'इसलिए रिलेशन में नहीं पड़ता'

बिग बॉस 14: 27वां- रोते हुए ऐजाज़ खान बोले, 'इसलिए रिलेशन में नहीं पड़ता'
बीते एपिसोड में 'बिग बॉस 14' में कैप्‍टेंसी टास्‍क के लिए खूब घमासान मचा और आखिरी में ऐजाज खान कप्‍तान बन गए। लेकिन कप्‍तान बनते ही उनकी कविता कौशिक से भिडंत हो गई। वह अब तक उनको अपना जिगरी दोस्‍त मानते थे, वहीं दूसरी और कविता उनके उपर कड़े आरोप लगाती नज़र आई। इसका असर यह हुआ कि ऐजाज़ खान फूट फूटकर रोने लगे। 'बिग बॉस' में शुक्रवार को एपिसोड थोड़ा इमोशनल होने वाला है, हाल ही में कलर्स द्वारा साझा किए गए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि आज का एपिसोड वाकई मजेदार होने वाला है|

प्रोमो में ऐजाज़ खान बुरी तरह रोते हुए दिखाई दे रहे हैं, निक्‍की तंबोली उनको सांत्वना देती नज़र आ रही हैं। कविता के इल्‍जामों से नाराज़ ऐजाज़ कह रहे हैं कि "कविता कहती हैं मैंने उनका इस्तेमाल किया है। मेरा भाई बराबर बोलता है, इसलिए मैं कभी रिलेशन में नहीं पड़ता रे"|

शो में जहां शुक्रवार को एक ओर इमोशनल माहौल बनने वाला है, वहीं इस बात की उत्‍सुकता भी है कि 'तबादले' के टास्‍क में और कौन से सदस्‍य ग्रीन ज़ोन से रेड ज़ोन में जाते हैं। गुरुवार के एपिसोड में निक्‍की तंबोली अब ग्रीन ज़ोन में आ गई हैं, जबकि उनकी जगह कविता अब रेड ज़ोन में चली गई है। शुक्रवार को राहुल वैद्या और जैस्‍म‍िन भसीन के बीच भी तबादले की टक्‍कर होनी है। जबकि जान कुमार सानू और निशांत मल्‍कानी में भी मुकाबला होने वाला है, इनके अलावा पवित्रा पूनिया का मुकाबला रुबीना से होगा है। देखिये-



बता दें कि कविता के सभी आरोपों को सुनने के बाद ऐजाज़ ने साफ कहा कि मैं आपसे माफी मांगता हूं कि मैंने आपको अपना दोस्त बताया| आज मैं नेशनल टेलीविजन पर ऐलान करता हूं कि आप मेरी दोस्त नहीं हैं| आज के एपिसोड में देखना दिलचस्‍प होगा कि ऐजाज़ खान शुक्रवार को पवित्रा, राहुल और जान में से किन-किन को रेड ज़ोन से ग्रीन ज़ोन में लाते हैं और उनकी जगह क्‍या जैस्‍म‍िन और निशांत भी रेड ज़ोन में चले जाते हैं। रेड ज़ोन में जाने का मतलब है कि वह सदस्‍य 'घर से बेघर होने' यानी इविक्‍शन के लिए भी नॉमिनेट हो जाएगा।

End of content

No more pages to load