Bollywood News


बिग बॉस 14, 30वां दिन: डबल एविक्शन में शो से बाहर हुए निशांत और कविता

बिग बॉस 14, 30वां दिन: डबल एविक्शन में शो से बाहर हुए निशांत और कविता
बिग बॉस के घर में सोमवार का दिन घर वालों कि लड़ाई के साथ शुरू हुआ था और इसका अंत काफी इमोशनल रहा| शो में बिग बॉस ने ऐलान किया कि अधर में लटके सूटकेस के साथ निशांत, रुबीना, कविता और जैस्मिन की किस्मत लटकी हुई है| इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी, उन्होंने कहा कि रेड जोन में मौजूद सदस्यों की किस्मत का फैसला दर्शकों के साथ ग्रीन जोन के सदस्य भी करेंगे, इस खबर को सुनते ही सभी घर वाले हैरान हो गए|

बिग बॉस ने ग्रीन जोन के सदस्यों से कहा कि उन्हें रेड जोन के कौन से सदस्य कम दिलचस्प लगते हैं ये बताना है, जिसका नाम सबसे ज्यादा सदस्य लेंगे वो बाहर हो जायेगा| अगर दर्शकों का फैसला और ग्रीन जोन के सदस्यों का फैसला मेल खाता है तो शो से एक कंटेस्टेंट जायेगा और अगर मेल नहीं खाता है तो घर से दो सदस्य बेघर होंगे| पवित्रा, राहुल, निक्की, अभिनव, जान, शार्दुल, एजाज़ ने निशांत सिंह का नाम लिया, दूसरी और नैना ने कविता कौशिक का नाम लिया| ग्रीन जोन के 7 सदस्यों ने निशांत का नाम लिया, इसलिए बिग बॉस ने उसी वक्त निशांत को घर से बेघर कर दिया| निशांत के जाने के बाद जान रोने लगे, उन्हें निशांत को आउट करने का बुरा लगा और वो बाद में भी बहुत ज्यादा रोए|

कुछ समय बाद दर्शकों ने भी अपना फैसला सुना दिया, अंत में बिग बॉस ने एजाज़ को सूटकेस खोलने के लिए कहा| दर्शकों के सबसे कम वोट्स कविता को मिले, घरवालों और दर्शकों का फैसला मेल ना खाने पर कविता को भी घर से बाहर होना पड़ा| उनके जाने के बाद एजाज़ ने पवित्रा को कहा कि उन्हें बुरा लग रहा है कि कविता चली गई हैं|

End of content

No more pages to load