बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली अपने गेम से न सिर्फ घरवालों को बल्कि दर्शकों को भी काफी हैरान कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने नॉमिनेशन टास्क के दौरान ऐसा कुछ किया, जिसकी वजह से राहुल वैद्य और सभी घर वाले हैरान रह गए| बीते एपिसोड में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया ताकि वे खुद को इस हफ्ते के नॉमिनेशन्स से बचा सकें।
इसी दौरान राहुल के ऑपोजिट निक्की बैठी नज़र आई हैं, दोनों बिग बॉस को बता रहे थे कि वह क्यों गेम में रहने के लिए डिजर्विंग हैं। बातचीत के दौरान दोनों के बीच एक मास्क रखा गया था, उनमें से जो भी मास्क को प्राप्त कर लेता, वह नॉमिनेशन से बच जाता। जब राहुल ने बताना शुरू किया कि उन्हें नॉमिनेट क्यों नहीं होना चाहिए, निक्की ने अचानक से मास्क उठाया और उसे अपने ट्रैक पैंट्स में छिपा लिया। सोशल मीडिया यूजर्स निक्की की इस हरकत को देखने के बाद उनको काफी ट्रोल कर रहे हैं|
उनकी इस हरकत से राहुल गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा कि 'ये तू गंध मचा रही है।' वहीं, बाकी घरवाले भी निक्की के व्यवहार को देख शोकिंग नज़र आए। निक्की की इन हरकतों के कारण राहुल को रोना आ गया, राहुल के सपॉर्ट में नैना भी निक्की से लड़ाई करती नज़र आई। सभी घरवाले निक्की से काफी निराश दिखे और इस टास्क के कारण राहुल इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए|

Wednesday, November 04, 2020 11:49 IST