Bollywood News


बॉलीवुड अभिनेता फ़राज़ खान का निधन, इस सुपरहिट फिल्म में किया था काम!

बॉलीवुड अभिनेता फ़राज़ खान का निधन, इस सुपरहिट फिल्म में किया था काम!
बॉलीवुड एक्टर फ़राज़ खान का लंबे समय तक बीमार रहने के बाद 46 साल की उम्र में निधन हो गया है| उनका बैंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, फराज खान के निधन की जानकारी एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने ट्विटर पर शेयर की है| उन्होंने पहले भी फ़राज़ की खराब सेहत की जानकारी लोगों को दी थी, अगर आपको पता हो फिल्म 'मेहंदी' में फ़राज़ ने रानी मुखर्जी के साथ काम किया था|

फ़राज़ खान के निधन पर पूजा भट्ट ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, "भारी दिल के साथ इस खबर को बता रही हूं किफ़राज़ खान हम सभी को छोड़कर चले गए हैं| उम्मीद है कि वह अब बेहतर दुनिया में होंगे, आप सभी ने जो मदद की उसके लिए धन्यवाद| आप सभी मदद के लिए आगे आए, जब फराज के परिवार को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी|" देखिये-



सलमान खान ने भी पूजा की अपील पर परिवार की मदद की थी, फ़राज़ ने 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था| इनमें फरेब और मेहंदी जैसी फिल्में शामिल है, वह अभिनेता यूसुफ खान के बेटे थे, इस खबर के सामने आते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है|

End of content

No more pages to load