Bollywood News


बिग बॉस 14, 32वां दिन: पवित्रा एक बार फिर एजाज़ को मारने दौड़ी, लव एंगल में आई दरार!

बिग बॉस 14, 32वां दिन: पवित्रा एक बार फिर एजाज़ को मारने दौड़ी, लव एंगल में आई दरार!
बिग बॉस 14 के प्रतिभागी एजाज़ खान और पवित्रा पुनिया का रिश्ता आपस में कैसा है, इस बारे में दर्शक अभी तक नही जान पाए हैं| घर के अंदर कभी रोमांस तो कभी एक दूसरे को मरने के लिए दौड़ना, ये अजीबोगरीब कहानी दोनों के बीच चलती रहती है| हाल ही में कलर्स टीवी ने एक प्रोमो रिलीज़ किया है जिसमें नॉमिनेशन को लेकर एजाज़ और पवित्रा के बीच हुई लड़ाई हाथापाई का रूप लेने लग जाती है|

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि एजाज-पवित्रा बहस करते नज़र आ रहे हैं, वे दोनों एक-दूसरे पर जोर जोर से चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं| इनकी ये लड़ाई धक्का-मुक्की तक पहुंच जाती है, पवित्रा गुस्से में आग बबूला होकर एजाज को मारने के लिए दौड़ती नज़र आ रही हैं| दोनों के बीच आए इस नए मोड़ को देख लगता है कि इस जोड़ी का लव एंगल दोबारा नही बन पाएगा| देखिये-



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सारा मुद्दा नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद से शुरू हुआ है, एजाज़ ने बतौर कैप्टन इस हफ्ते जैस्मिन भसीन को नॉमिनेशन से बचाया है| एजाज ने उनको सेफ करते हुए कहा कि जैस्मिन ने मुझे शानदार हलवा खिलाया था, बस इसी बात से पवित्रा आग-बबूला हो गई, उनका कहना था कि वह हर दिन एजाज़ का ध्यान रखती थी|

End of content

No more pages to load