'सूरज पे मंगल भारी' फिल्म का दूसरा सॉंग 'वारेया' रिलीज़, फैन्स में दिखी उत्सुकता!

Thursday, November 05, 2020 14:11 IST
By Santa Banta News Network
बता दें कि 'सूरज पे मंगल भारी' भारत में कोरोनावायरस महामारी के बीच सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है। मनोज वाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख जैसे कलाकारों की शानदार कास्टींग, जबरदस्त कॉमेडी के साथ सिनेमा हॉल में धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में द ज़ी म्यूजिक कंपनी ने फिल्म का दूसरा गाना 'वारेया' रिलीज़ कर दिया है। जिसको देखकर फैन्स की फिल्म के प्रति उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है|

यह गाना फातिमा और दिलजीत की कॉमेडी टाइमिंग के साथ मजेदार लव केमिस्ट्री दिखा रहा है। इस रोमांटिक ट्रैक में हम अभिनेता के अभिनय के साथ-साथ मनोज के जासूसी करने वाले सीन भी देख सकते हैं| यह गाना सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, जावेद-मोहसिन द्वारा गाया गया 'वारेया' एक खूबसूरत रोमांटिक गीत है| इसको विभोर पराशर, और कुनाल वर्मा द्वारा लिखा गया है और दिलजीत, फातिमा के उपर फिल्माया गया है| देखिये-



अभिषेक शर्मा ने 'सूरज पे मंगल भारी' फिल्म का निर्देशन कार्य सम्भाला है, उन्होंने कुछ समय पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि यह एक अनूठी पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है| इस फिल्म में 1990 के दशक की मासूमियत को प्रदर्शित किया गया है जब कोई सोशल मीडिया या मोबाइल फोन नहीं होता था"|

इस फिल्म में मनोज वाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख के अलावा, अन्नू कपूर, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, सुप्रिया पिलगाँवकर, नेहा पेंडसे, मनुज शर्मा, नीरज सूद, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, करिश्मा तन्ना, वंशिका शर्मा जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं| यह 13 नवंबर, 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हिंदी सिनेमाप्रेमी इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|
सलमा हायेक ने 58 साल की उम्र में स्पोर्ट्स स्विमसूट फोटोशूट में हॉट लुक से फैन्स को हैरान किया!

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सलमा हायेक उम्र बढ़ने का मतलब फिर से परिभाषित कर रही हैं। 58 साल की उम्र में, अभिनेत्री ने

Wednesday, May 14, 2025
पूनम पांडे के बोल्ड ग्लैमरस लुक ने फिर किया सोशल मीडिया को हैंग|

सोश्ल मीडिया सनसनी पूनम पांडे हमेशा ही अपनी हॉट और सेक्सी फोटो, वीडियो के द्वारा फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का

Wednesday, May 14, 2025
अदिति शर्मा की ग्रैंड एंट्री से स्टार प्लस के शो 'जादू तेरी नज़र' में आएगा बड़ा ट्विस्ट!

स्टार प्लस के सुपरनैचुरल सागा 'जादू तेरी नज़र: डायन का मौसम' में अब एक और शानदार कलाकार, अदिति शर्मा, की एंट्री हो

Wednesday, May 14, 2025
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही!

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही

Wednesday, May 14, 2025
खाली लिफाफा फिल्म - संदीप मलिक द्वारा सभी माताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि!

फिल्म निर्माता, लेखक और संगीतकार संदीप मलिक बड़े पर्दे पर एक ऐसी कहानी लाने जा रहे हैं जो सीधे दिल से निकलती

Wednesday, May 14, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT