हाल ही में अर्जुन कानूगो और बिग बॉस 13 की रनर-अप शहनाज़ गिल का गाना 'वादा' रिलीज़ हो गया है। शहनाज़ अपने इस नये गाने को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट करते हुए लोगों से बहुत सारा प्यार देने की गुज़ारिश की है| बता दें कि यह गाना रिलीज़ होते ही लोगों को काफी पसंद आ रहा है|
शहनाज़ ने गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "क्या वादा होगा पूरा? वादा है यू-ट्यूब पर रिलीज़ हो गया है। इसे देखिए और अपना प्यार दीजिए।" इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और इसे केयूर बिपिनचंद्र शाह ने निर्देशित किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि अर्जुन स्वीकार करते हैं कि उन्हें शहनाज़ से प्यार है। हालांकि, वो शादी के लिए तैयार नहीं हैं। इसके बाद पूरा वीडियो कपल के पुराने दिनों की झलक को दिखाता है, गाने में दोनों की कैमिस्ट्री बेहतरीन लग रही है| ख़ास बात यह है कि अर्जुन गाने में शहनाज़ को सना कहकर बुलाते हैं, जो बिग बॉस 13 में घर में रहने के दौरान काफ़ी मशहूर हुआ था। देखिये-
इससे पहले अर्जुन और शहनाज़ ने दिल दियां गल्लां का कवर वर्ज़न भी रिलीज़ किया था, जिसे फैंस का ख़ूब प्यार मिला था। शहनाज़ बिग बॉस 13 के बाद जस्सी गिल के कह गयी सॉरी, टोनी कक्कड़ के कुर्ता पजामा जैसे गानों में नज़र आ चुकी हैं। बिग बॉस 13 में शहनाज़ के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर कर चुके सिद्धार्थ शुक्ल ने ट्विटर पर शहनाज़ को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'शहनाज़ गिल, वादा है में अच्छी दिख रही हो, बढ़िया गाना है। ऐसे ही आगे बढ़ती रहो।'
अर्जुन कानूगो के साथ शहनाज़ गिल का गाना 'वादा' रिलीज़ होते ही सुपरहिट!
Thursday, November 05, 2020 15:20 IST
