Bollywood News


बिग बॉस 14: 34वां दिन: लग्जरी टास्क के दौरान जैस्मिन पर बरसा अली गोनी का गुस्सा!

बिग बॉस 14: 34वां दिन: लग्जरी टास्क के दौरान जैस्मिन पर बरसा अली गोनी का गुस्सा!
बिग बॉस 14' के आने वाले एपिसोड में घरवाले लग्जरी बजट टास्क के लिए टीमों में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं| लेकिन इस दौरान घरवालों की कुछ ऐसी हरकतें भी देखने को मिलेंगी जो दर्शकों को भी हैरान कर देंगी| हाल ही में कलर्स टीवी ने एक प्रोमों रिलीज़ किया हैं जिसमें बिग बॉस, लग्जरी बजट टास्क के लिए सभी घरवालों को शैतान और फरिश्तों की टीम में बांट देते हैं। अली गोनी, एजाज़ खान और निक्की तंबोली को शैतान बनाया जाता है, जबकि जान कुमार सानू, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला और पवित्रा पूनिया को फरिश्ते बनाया जाता है। वहीं जैस्मिन भसीन को इस टास्क का संचालक नियुक्त किया जाता है।

टास्क के दौरान फरिश्तों को शैतानों की हर तरह की बात माननी होगी, शैतान टीम से एजाज़ फरिश्ते जान कुमार सानू से टॉइलट सीट के पॉट में हाथ डालने के लिए कहते नज़र आ रहे हैं। जान ऐसा करते भी हैं, लेकिन हाथ निकालते वक्त थोड़ा सा पानी एजाज़ के ऊपर चला जाता है, जिससे एजाज़ भड़क जाते हैं। वह जान से कहते हैं, अगर ये दोबारा हुआ तो पानी तुझे चाटने को बोलूंगा, उनकी यह बात सुनकर दर्शक भी दंग रह गए| देखिये प्रोमो-



दूसरी और अभिनव कहते नज़र आ रहे हैं कि अब शैतानों की टीम उनके सब्र का इम्तिहान ले रही है। संचालक जैस्मिन भसीन उन्हें समझाती हैं कि वह टास्क के दौरान सब्र से काम लें और आपा न खोएं। एजाज़, जैस्मिन पर आरोप लगाते हैं कि वह पक्षपात कर रही हैं और फरिश्तों का साथ दे रही हैं। इस बीच अली जैस्मिन को बार-बार बुलाते हैं, लेकिन वह अनसुना कर एजाज़ को जवाब देने में लगी रहती हैं।

यह देख अली गोनी जैस्मिन पर भड़क जाते हैं और उनको खूब सुनाते नज़र आ रहे हैं। क्या इस झगड़े के बाद अली और जैस्मिन की दोस्ती में दरार आ जाएगी? या दोनों सुलह करके इस लड़ाई को खत्म कर देंगे? इन सभी बातों का जवाब मिलेगा बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में, इस प्रोमो को देखकर दर्शकों कि जिज्ञासा और ज्यादा बढ़ गई है|

End of content

No more pages to load