Bollywood News


आलिया भट्ट की गंगुबाई काठियावाड़ी मे इस दमदार अभिनेता की एंट्री?

आलिया भट्ट की गंगुबाई काठियावाड़ी मे इस दमदार अभिनेता की एंट्री?
अलिया भट्ट 'राज़ी', 'उड़ता पंजाब' और 'हाईवे' में अपने हटके किरदारों से एक्टिंग का दम दिखाने के बाद फिर एक बार एक अलग रूप में नज़र आने वाली हैं संजय लीला भंसाली की 'गंगुबाई कठियावाड़ी' में | फिल्म में एक के बाद एक सितारों की एंट्री हो रही है जिससे फैन्स इसे लेकर और भी उत्सुक हुए जा रहे हैं और अब ये उत्सुकता और बढ़ने वाली है |

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ भंसाली ने फिल्म में एक अहम किरदार निभाने के लिए 'नीरजा', 'पद्मावत' और 'संजू' जैसी सुपरहिट फिल्मों से फैन्स का दिल जीतने वाले जिम सर्भ को साइन कर लिया है | इस खबर से अलिया और जिम दोनों के चाहनेवाले में एक्साइटमेंट और बढ़ने वाली है क्यूंकि जिम का भंसाली जैसे निर्देशक की फिल्म में अलिया जैसी कलाकार के साथ दिखना फिल्म का लिए बड़ा प्लस पॉइंट साबित हो सकता है | गौरतलब है की जिम की हालिया रिलीज़ 'तैश' में भी उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है |



बता दें की गंगुबाई कठियावाड़ी में इमरान हाशमी और अजय देवगन भी केमियों रोल्स में नज़र आएँगे साथ ही टीवी स्टार शांतनु महेश्वरी भी अहम् भूमिका में दिखेंगे | गंगुबाई कठियावाड़ी के निर्माता हैं संजय लीला भंसाली व जयंतीलाल गड़ा और ये फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी | इसके अलावा अलिया हमें अगले साल अयान मुख़र्जी की ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ भी नज़र आएंगी, जिसकी नयी रिलीज़ डेट जल्द सामने आ सकती है |

End of content

No more pages to load