Bollywood News


तापसी पन्नू हैं रेस के लिए तैयार, पुणे में शुरू की इस फिल्म की शूटिंग!

तापसी पन्नू आज बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिन्हें उनकी अदाओं के साथ ज़बरदस्त अदाकारी के लिए भी जाना जाता है | बीते सालों में तापसी ने 'पिंक', 'बदला', 'सांड की आँख' और थप्पड़ जैसी फिल्मों से अपने लिए बॉलीवुड में अलग पहचान व जगह बनायी है | उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स भी बेहद दिलचस्प हैं जिनका तापसी के फैन्स इंतज़ार कर रहे हैं और इन्ही में से एक है उनकी स्पोर्ट्स-ड्रामा रश्मि रॉकेट जिसकी शूटिंग शुरू हो गयी है |

जी, रश्मि रॉककेट की शूटिंग आज से पुणे में शुरू हो गयी है जिसकी जानकारी तापसी ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर फिल्म के सेट से अपने किरदार में एक तस्वीर फैन्स के साथ साझा करते हुए दी| तस्वीर में तापसी एक एथलीट के रूप में रेस ट्रैक पर पोज़िशन लिए खड़ी दिख रही हैं और उनका लुक देख कर मालूम पड़ता है की उन्होंने अपने किरदार के लिए काफी ट्रेनिंग की है | देखिये तापसी की पोस्ट-



बता दें की अकर्ष खुराना के निर्देशन में बन रही रश्मि रॉकेट में तापसी हमें एक धावक का किरदार निभाती दिखेंगी | ये फिल्म गुजरात के एक गाँव की इसी नाम की एथलीट रश्मि के जीवन से प्रेरित है जिसे उसकी रफ़्तार के कारण उसके गांव वाले रश्मि रॉकेट कह कर बुलाते हैं | ये दुसरा मौका होगा जब तापसी हमें एक खिलाड़ी के रूप में बड़े परदे पर दिखाई देंगी इससे पहले भी वे दिलजीत दोसांझ के साथ 'सूरमा' में एक हॉकी प्लेयर का किरदार निभा चुकी हैं|

End of content

No more pages to load