सलमान खान की राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई कई कारणों से ख़ास है | फिल्म में सलमान खान और दिशा पाटनी की जोड़ी दूसरी बार एक साथ दिखाई देने वाली है जिसके लिए दर्शक बेताब हैं और साथ ही सलमान और निर्देशक प्रभु देवा की हिट जोड़ी भी इस फिल्म से कई साल बाद वापसी करने वाली है| वैसे तो ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना के कारण ऐसा हो नहीं पाया और अब खबर है की राधे भी अक्षय की लक्ष्म की तरह ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है |
मगर ऐसा होना भी फिलहाल मुश्किल ही नज़र आ रहा है और इसका कारण खुद सलमान खान | जी, सलमान खुद राधे की ओटीटी रिलीज़ के रस्ते में एक रोड़ा बन गए है और इसका कारण है फिल्म के लिए उनकी डिमांड | रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खाना की इस एक्शन-ड्रामा के लिए ओटीटी प्लेयर्स 150 करोड़ तक ऑफर कर रहे हैं मगर सलमान की डिमांड 200 करोड़ है और 175 करोड़ से नीचे तो वे बात करके भी राज़ी नहीं हैं जिस वजह से डील फिलहाल अटकी हुई है |
बता दें की सिनेमाघर और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भी सलमान से निवेदन किया है की वे राधे जैसी बड़ी फिल्म को डिजिटली रिलीज़ न करें ताकि उन्हें नुक्सान न हो | अब सलमान तो ओटीटी प्लेयर्स के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं जिसका फ़िलहाल तो यही मतलब है की राधे भी सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी | लेकिन अगर कोई ऐसी डील मिले जिसे सलमान भी न कह न पाएं तो फिर उनके फैन्स को लम्बे अरसे बाद उन्हें स्क्रीन पर देखने का मौका मिल ही जाएगा |
बता दें की प्रभु देवा के निर्देशन में बनी राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में सलमान खान और दिशा पाटनी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे | साथ ही फिल्म में रणदीप हूडा, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी, मेघा आकाश, भरत, ज़रीना वाहब, गोविन्द नामदेव, अर्जुन जनूंगो और एक आइटम सॉनग में जैकलीन फ़र्नांडेज़ भी दिखाई देंगी |
राधे की ओटीटी रिलीज़ में रोड़ा बने खुद सलमान! जानिए क्यूँ अटकी है डील
Wednesday, November 11, 2020 13:40 IST


