Bollywood News


आदित्य रॉय कपूर को जन्मदिन पर मिला तोहफा, नई फिल्म 'ओम' का ऐलान!

आदित्य रॉय कपूर को जन्मदिन पर मिला तोहफा, नई फिल्म 'ओम' का ऐलान!
आदित्य रॉय कपूर के करियर ग्राफ में पड़े सूखे पर बारिश की तरह बरसी थी फिल्म 'मलंग' जिसके बाद अब उनकी हालिया रिलीज़ 'लूडो' भी सब जगह से तारीफ बटोर रही है जिससे उनके चाहनेवाले काफी खुश हैं | आज आदित्य का जन्मदिन है और इस मौके पर उनके साथ - साथ फैन्स को भी एक तोहफा मिला है जिसका नाम है 'ओम: द बैटल विदिन', दरअसल ओम आदित्य की आगामी फिल्म का टाइटल है जिसकी ऐलान आज के दिन उनके जन्मदिन के मौके पर किया गया है |

आदित्य के जन्मदिन पर फिल्म के निर्माताओं ने उनके फैन्स को फिल्म 'ओम:द बैटल विदिन' के ज़रिये एक ज़बरदस्त गिफ्ट दिया है | इस फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज़ अहमद खान और शैरा खान द्वारा किया जाएगा और इससे निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं कई बॉलीवुड फिल्मों में डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी रह चुके कपिल वर्मा | तरन आदर्श ने ये जानकारी ट्वीट करके साझा की-



फ़िल्मी परदे पर आदित्य रॉय कपूर इस साल हमें 3 फिल्मों में दिख चुके हैं, मोहित सूरी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'मलंग', महेश भट्ट की थ्रिलर-ड्रामा 'सड़क 2', और अनुराग बासु की 'हालिया नेटफ्लिक्स रिलीज़ 'लूडो'| बीते सालों में कई ल्फोप फ़िल्में देने के बाद इस आल उनकी किस्मत का सितारा चमका है और उन्होंने 2 हिट फ़िल्में दी है|

End of content

No more pages to load