सोशल मीडिया स्टार अलिना राय की शक्ल बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कटरीना कैफ से काफी मिलती है। हालांकि उनके लिए यह किसी प्रशंसा से कम नही है लेकिन अलिना अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं। कई म्यूज़िक वीडियोज में नज़र आ चुकीं अलिना अब फिल्मों में भी काम कर रही हैं, वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं लेकिन उन्हें असली पहचान बादशाह द्वारा गाए गए वीडियो सॉंग 'कमाल है' से मिली थी। पिछले साल आए इस वीडियो के द्वारा अभिनेत्री ने काफी लोगों का ध्यान खींचा है|
कुछ समय पहले पत्रकारों से बात करते हुए अलिना ने बताया था कि जब वह मुंबई आईं तो लोगों ने उन्हें दूसरी कटरीना कहना शुरू कर दिया था। हालांकि अलिना का कहना था कि वह किसी के जैसी नहीं दिखना चाहती हैं बल्कि वह खुद की एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं|
फिल्मों की बात करें तो अलिना आने वाले समय में 'सॉरी, आई एम लेट' और 'लखनऊ जंक्शन' जैसी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। 'सॉरी, आई एम लेट' में वह मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं, इसके अलावा 'लखनऊ जंक्शन' में वह राहुल रॉय और जाकिर हुसैन जैसे कलाकारों के साथ नज़र आने वाली हैं|
'कटरीना कैफ की हमशक्ल नहीं अलीना राय ही रहना चाहती हूँ' -अलीना राय
Tuesday, November 17, 2020 17:34 IST
