Bollywood News


'जुग जुग जियो' की शूटिंग के पहले दिन अनिल कपूर ने कही ये बात

'जुग जुग जियो' की शूटिंग के पहले दिन अनिल कपूर ने कही ये बात
कोरोना वायरस से उबरते हुए धीरे-धीरे पूरी दुनिया में काम वापस पटरी पर आने लगा है | बॉलीवुड में भी फिल्मों की शूटिंग सबही तरह की सावधानी बरतते हुए फिर से शुरू की जा रही ही और इन्ही फिल्मों में से एक है राज मेहता की आगामी कॉमेडी 'जुग जुग जियो' | फिल्म की शूटिंग कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ में शुरू हुई है और ऐसे में 8 महीने बाद फिल्म के सेट पर वापस लौटना अनिल कपूर के लिए कैसा रहा ये उन्होंने हाल ही में ट्वीट करके बताया |

दरअसल जुग जुग जियो के निर्माता करण जोहर ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने पर क्लैपरबोर्ड की तस्वीर ट्वीट करते हुए फैन्स से ये खबर साझा की थी| इस तस्वीर को अनिल ने रीट्वीट किया और 8 महीने बाद फिल्म के सेट पर लौटने की ख़ुशी में उन्होंने लिखा "फिल्म के शूट के पहले दिन की उत्सुकता, बेचैनी और ख़ुशी का मुकाबला कोई और चीज़ नहीं कर सकती|, हम तैयार हैं!"| देखिये अनिल का ट्वीट-



बता दें की राज मेहता की 'जुग जुग जियो' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसमे वरुण धवन, किआरा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे| फिल्म के निर्माता हैं करण जोहर और ये गले साल हमें सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी|

End of content

No more pages to load