Bollywood News


पौरश्पुर टीज़र: शिल्पा शिंदे के फैन्स के लिए ट्रीट है ये कामुक पीरियड-ड्रामा

भाभी जी घर पर हैं देशभर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिंदे की फैन्स फॉलिंग बिग बॉस 12 जीतने के बाद से और भी ज्यादा बढ़ गयी है | शिल्पा के ये चाहनेवाले हर समय उन्हें स्क्रीन पर एक नए प्रोजेक्ट में एक नए अवतार में देखने को बेताब रहते हैं | जल्द ही शिल्पा हमें एक बिलकुल ही अलग अवतार में नज़र आने वाली है ज़ी5 की आगामी वेब सीरीज पौरश्पुर में जिसका टीज़र जारी हो गया है |

पौरश्पुर एक पीरियड-ड्रामा वेब सीरीज़ है जिसकी कहने एक राजा (अन्नू कपूर) और उसके महल के में होने वाली रहस्यमय घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है| इस महल में राजा अपनी रानियों के साथ काम और वासना में लीन रहता है मगर ये रानियाँ धीरे-धीरे गायब होने लगती हैं और इनके पीछे आखिर कारण क्या है वो पता चलेगा जब ये सीरीज रिलीज़ होगी | पौराश्पुर का टीज़र सेक्स और वासना से भरा है और शिल्पा शिंदे का बोल्ड लुक भी फैन्स को ज़रूर पसंद आने वाला है | देखिये टीज़र-



पौरश्पुर में अन्नू कपूर और शिल्पा शिंदे के साथ मिलिंद सोमन और शाहीर शेख भी अहम किरदारों में नज़र आएँगे| ज़ी5 की ये इरोटिक वेब सीरीज़ इस साल 15 दिसम्बर को रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load