Bollywood News


आदित्य रॉय कपूर संग 'ओम' में फाइनल हुई ये अभिनेत्री! पहली बार करेंगे साथ काम

आदित्य रॉय कपूर संग 'ओम' में फाइनल हुई ये अभिनेत्री! पहली बार करेंगे साथ काम
आदित्य रॉय कपूर बॉलीवुड के सबसे क्यूट और हैण्डसम अभिनेताओं में से एक हैं| हर फिल्म में उनके फैन्स उनकी क्यूटनेस के और ज़्यादा दीवाने हो जाते हैं और उनकी हालिया रिलीज़ लूडो में भी कुछ ऐसा ही हुआ| अब ये क्यूट मुंडा जल्द ही निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे कपिल वर्मा की अगली फिल्म ओम में नज़र आने वाला है और आदित्य के साथ फिल्म के लिए उन्ही की तरह क्यूट अभिनेत्री भी फाइनल हो गयी है|

बता हो रही है दिल बेचारा से लीड रोल में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री संजना सांघी की| संजना को ओम में लीड रोल में कास्ट कर दिया गया है और ये पहली बार होगा जब जब वे आदित्य के साथ कारेंगी| दोनों की जोड़ी एक साथ काफी अच्छी लगेगी जिसे देखने के लिए इनके फैन्स काफी उत्सुक हैं|

ओम एक एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी जिसमे मलंग के बाद आदित्य एक बार फिर दमदार अवतार में नज़र आएँगे| कपिल वर्मा के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म इस साल दिसम्बर में फ्लोर पर जाएगी| ओम के निर्माता हैं अहमद खान और ज़ी स्टूडियोज़ और ये अगले साल के मध्य तक सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी|

End of content

No more pages to load