Bollywood News


इस महीने बॉलीवुड को दूसरा बड़ा झटका, निर्देशक मोहनजी प्रसाद का हुआ निधन!

इस महीने बॉलीवुड को दूसरा बड़ा झटका, निर्देशक मोहनजी प्रसाद का हुआ निधन!
2020 साल का नवंबर महिना सिनेमा जगत के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है। कुछ समय पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'कई पो छे' में काम करने वाले आसिफ बसरा ने आत्‍महत्‍या कर ली थी, अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड को राम बलराम, घर परिवार, औरत तेरी यही कहानी जैसी सुपरहिट फ़िल्में दे चुके निर्देशक मोहनजी प्रसाद का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बता दें कि 'औरत तेरी यही कहानी' से मोहनजी प्रसाद ने फिल्म निर्देशन की शुरुआत की थी, उन्होंने कोलकाता के अपने घर में आखिरी सांस ली है|

हिंदी और भोजपुरी सिनेमा में संवेदनशील पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए मोहनजी प्रसाद को हमेशा याद किया जाएगा। सिनेमा में उनका योगदान सराहनीय रहा है, मीनाक्षी शेषाद्रि के अलावा ऋषि कपूर, राजेश खन्ना और करिश्मा कपूर जैसे सितारों ने भी उनकी फिल्मों में काम किया है। राजेश खन्‍ना की फिल्म 'घर परिवार' का उन्होंने लेखन और निर्देशन कार्य संभाला था|

फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो मोहनजी प्रसाद ने फिल्म 'बड़े घर की बेटी' 1989 में अपने लेखन करियर की शुरूआत की थी। इसमें ऋषि कपूर, प्राण और कादर खान मुख्य भूमिका में नज़र आए थे, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे|

End of content

No more pages to load