Bollywood News


प्रभास और सैफ अली खान की 'आदिपुरुष' को मिली रिलीज़ डेट!

प्रभास और सैफ अली खान की 'आदिपुरुष' को मिली रिलीज़ डेट!
बाहुबली और साहो जैसे मेगा बजट फिल्मों के बाद प्रभास अब एक उनसे भी बड़े स्केल और बजट पर बनने वाली फिल्म आदिपुरुष में नज़र आने वाले हैं| रामायण की पर आधारित इस फिल्म में प्रभास का किरदार प्रभु श्री राम से प्रेरित होगा जिसे लेकर उनके फैन्स में काफी उत्सुकता है| ये तुसुकता और बढ़ गयी है जब खबर आई की आदिपुरुष में प्रभास के साथ सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में दिखेंगे और अब फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गयी है|

जी, प्रभास ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर फैन्स को गुड न्यूज दी और बताया की आदिपुरुष 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी| हालांकि इस बात से फैन्स कुछ नाखुश भी हैं की फिल्म देखने के लिए उन्हें करीब 2 साल का इंतज़ार करना पड़ेगा| देखिये पोस्ट-



बता दें की आदिपुरुष का निर्देशन इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म तानाजी के निर्देशन ओम राउत करेंगे| तानाजी के बाद ये दूसरी बार होगा जब सैफ अली खान राउत के साथ काम करेंगे| खबर ये भी है की फिल्म में प्रभास और सैफ के साथ कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी हालांकि इस बात की अब तक पुष्टि नही हुई है|

End of content

No more pages to load