इस साल साल रिलीज़ हुई रोमांचक एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'लन्दन कांफिडेंशियल की कामयाबी' के बाद ज़ी5 अब लेकर आए हैं इस सीरीज की अगली फिल्म 'लाहौर कांफिडेंशियल'| लाहौर कांफिडेंशियल एक स्पाई-थ्रिलर सीरीज़ है जिसमें ऋचा चड्ढा, अरुणोदय सिंह और करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे और इसका ट्रेलर आखिर जारी कर दिया गया है|
लाहौर कांफिडेंशियल कहानी है एक भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ की एक जासूस आनन्या (ऋचा चड्ढा) की जिसे भारत के खिलाफ काम कर रहे है आतंकी संगठनों की मदद करने वालों का पता लागागे के लिए पाकिस्तान भेजा जाता है| पाकिस्तान में आनन्या एक आईएसआई एजेंट (अरुणोदय सिंह) से मोहब्बत कर बैठती है| अब क्या आनन्या अपने मिशन में कामयाब होगी या फिर अपने मकसद से भटक जाएगी ये है कहानी लाहौर कांफिडेंशियल की| देखिये ट्रेलर-
लाहौर कांफिडेंशियल ट्रेलर: ऋचा चड्ढा-अरुणोदय सिंह की केमिस्ट्री बढ़ाती है दिलचस्पी
Thursday, November 19, 2020 17:38 IST
कुनाल कोहली के निर्देशन में बनी लाहौर कांफिडेंशियल में ऋचा चड्ढा, अरुणोदय सिंह, करिश्मा तन्ना और खालिद सिद्दीकी मुख्य किरदारों में दिखेंगे| जी5 की ये स्पाई-थ्रिलर फिल्म आपको 11 दिसम्बर को देखने को मिलेगी|



