Bollywood News


तोरबाज़ ट्रेलर: एक ही सिक्के के दो पहलु दिखाती है दिल छू लेने वाली कहानी

तोरबाज़ ट्रेलर: एक ही सिक्के के दो पहलु दिखाती है दिल छू लेने वाली कहानी
ये साल संजय दत्त के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है| पहले वे महेश भट्ट की सड़क 2 में नज़र आए जिसमें अलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी तिकड़ी भी मिल कर फिल्म को बचा नहीं सकी| इसी बीच उन्हें कैंसर होने की खबर आई जिससे जंग जीतने के बाद अब संजू फिर से हमें एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं गिरीश मलिक की फिल्म तोरबाज़ के ज़रिये जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है|

ये फिल्म रिफ्यूजी कैंप में रह रहे कुछ मुसलमान बच्चों की कहानी है जिनके लिए कुनाल (संजय दत्त) कुछ करना चाहता है इसलिए कैंप में क्रिकेट ट्रेनिंग कैंप खोना चाहता है | लेकिन ये काम इतना आसान नहीं जितना सुनने में लगता है| अफघानिस्तान के कुछ आतंकी इन बच्चों को सहादत के नाम पर सुसाइड बॉम्बर्स बना कर अपने नापाक इरादों को अंजाम देना चाहते हैं | अब कुनाल अपने मकसद में में कामयाब होगा या नहीं ये है तोरबाज़ की कहानी का आधार|

फिल्म का ट्रेलर बढ़िया है मगर कुछ जगह किरदारों की एक्टिंग कमज़ोर नज़र आती है, हालांकि कहानी और संजय दत्त आपके दिल को छूने में कामयाब रहते हैं| देखिये ट्रेलर-



तोरबाज़ में संजय दत्त के साथ नर्गिस फाखरी मुख्य भूमिका में दिखेंगी और कहानी में विलन का किरदार निभा रहे हैं राहुल देव| गिरीश मालिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता हैं राजू चाद्ध्स, राहुल मित्रा, पुनीत सिंह व गिरीश मलिक| तोरबाज़ 11 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load