Bollywood News


'पठान' के लिए फिल्म के प्रॉफिट से शाहरुख़ लेंगे इतना हिस्सा?

'पठान' के लिए फिल्म के प्रॉफिट से शाहरुख़ लेंगे इतना हिस्सा?
शाहरुख़ खान ने आखिर 2 साल बाद अपनी अगली फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरू कर ही दी और फैन्स ख़ुशी से झूम उठे| 4 साल बाद शाहरुख़ खान यशराज बैनर की किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं और फिल्म की कमान संभाल रहे हैं हिट एक्शन फिल्मों के एक्सपर्ट सिद्धार्थ आनंद| अब शाहरुख़ खान किसी फिल्म में हों तो उसका बजट बड़ा होना लाज़मी है खासकर तब जब फिल्म में उनके साथ दीपिका व जॉन अब्राहम भी हों|

जी, फिल्म के बजट के साथ-साथ इन सितारों की फीस भी काफी बड़ी है और बॉलीवुड के गलियारों से सामने आ गया की पठान के लिए ये तीनो कितनी रकम चार्ज कर रहे हैं| रापोर्ट्स की मानें तो जॉन अब्राहम जो की फिल्म में विलन की भूमिका में दिखने वाले हैं पठान के लिए 20 करोड़ फीस ले रहे हैं और दीपिका पादुकोण की फीस है 15 करोड़ | मगर सबसे ज्यादा फीस ले रहे हैं बादशाह शाहरुख़ खान जो फिल्म के प्रॉफिट से 45% हिस्सा लेंगे |

अब ऐसे में मान लीजिये की पठान का बजट 100 के करीब भी होता है और फिल्म की कमाई रहती है 200 करोड़ तो शाहरुख़ की फीस हुई 25 करोड़ रुपये| आम तौर पर शाहरुख़ एक फिल्म के लिए 20-25 करोड़ तक लेते हैं| बता दें की सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने वाली पठान यशराज के स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म हो सकती है जिसमे सलमान खान 'टाइगर' के रूप में केमियो करते दिखेंगे|

साथ ही शाहरुख़ खान सलमान की टाइगर सीरीज़ की तीसरी फिल्म में केमियो करते दिखेंगे और ये दोनों फिर नज़र आएँगे ऋतिक रॉशन की वॉर के सीक्वल में| बता दें की शरुख ने २ साल के बाद किसी फिल्म की शूटिंग शुरू की है और रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 2021 में दिवाली पर रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में शाहरुख़ 3 साल के बाद बड़े परदे पर दिखेंगे| ऐसे में फैन्स की उन्हें देखने की उत्सुकता फिल्म को वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पे एक बढ़िया आंकड़ा भी दे सकती है|

End of content

No more pages to load