Bollywood News


सैफ अली खान बोले 'इब्राहिम अली खान बनना चाहते हैं एक्टर, तैमुर भी बनेंगे'

सैफ अली खान बोले 'इब्राहिम अली खान बनना चाहते हैं एक्टर, तैमुर भी बनेंगे'
बॉलीवुड में नेपोटिज्म और वंशवाद का चलन बहुत पुराना रहा है और इस पर बहस भी चलती रहेगी| मगर फैन्स हमेशा से ही अपने पसंदीदा सितारों के बच्चों को भी फिल्मों में देखने के लिए उतावले रहे हैं और आज भी हैं| बॉलीवुड में हमने बीते सालों में कई स्टार किड्स को डेब्यू करते हुए और फैन्स का दिल जीतते हुए देखा है जिनमें अब एक और नाम शामिल होने वाला है|

हाल ही में सैफ अली खान ने धरमशाला में जैकलीन फ़र्नांडेज़ और अमांडा सरनी के पौडकास्ट सेशन के दौरान कई बातें की| बातचीत के दौरान सैफ ने कहा की "मेरी मां 16 साल की उम्र से फिल्मों में काम कर रही हैं| उन्होंने सत्यजित रे के सतह कई फिल्मों में काम किया| मेरी बहन भी फिल्मों में काम करती हैं, मेरी पत्नी, मेरी एक्स-वाइफ भी.. तो हम सभी यही करते आये हैं| मेरी बेटी भी और मेरा बड़ा बेटा भी एक्टर बनना चाहता है और मुझे लगता है की तैमुर भी एक एक्टर ही बनेगा, औ हमें अभी से एंटरटेन करने लगा है|"

बता दें की फिलहाल सैफ अली खान धरमशाला में हैं जहाँ वे अर्जुन कपूर, जैकलीन फ़र्नांडेज़, और यामी गौतम के साथ पवन कृपलानी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग कर रहे हैं| इसके अलावा फ़िल्मी परदे पर सैफ हमें जल्द रानी मुख़र्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी वाघ के साथ वरुण शर्मा बंटी और बबली 2 में भी नज़र आएँगे जो की इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ हो सकती है|

End of content

No more pages to load