Bollywood News


देखिए इन्दू की जवानी से किआरा अडवाणी का नया चुलबुला पोस्टर

देखिए इन्दू की जवानी से किआरा अडवाणी का नया चुलबुला पोस्टर
किआरा अडवाणी जल्द हमें एक नए नवेले चुलबुले अवतार में नज़र आने वाली हैं अपनी आगामी फिल्म इन्दू की जवानी में| फिल्म में किआरा एक ऐसी लड़की के किरदार में नज़र आएंगी जो की बॉयफ्रेंड बनाना चाहती है और इसके लिए वो डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करने का फैसला करती है| आज ही फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान हुआ है और अब फैन्स की उत्सुकता बढाने के लिए किआरा ने फिल्म से अपना नया पोस्टर भी जारी किया है|

किआरा ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर इन्दू की जवानी का पोस्टर फैन्स के साथ साझा किया जिसमें वे अपने फ़ोन पर लड़कों के अतरंगी और अजीब-ओ-गरीब टेक्स्ट मेसेज देख कर हैरान होती हुई दिख रही हैं| पोस्टर पर वो मेसेज भी लिखे हुए हैं जो इन्दू देख रही है ताकि आप भी पढ़ सकें आखिर इन्दू से लड़के कह क्या रहे हैं| देखिये पोस्ट-



अबीर सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित इन्दू की जवानी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें किआरा अडवाणी के साथ आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी नज़र आएँगे| फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, निखिल अडवाणी, मधु भोजवानी, निरंजन अयंगर, व रायन स्टेफन और ये 11 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load