Bollywood News


इन्दू की जवानी ट्रेलर: मज़ेदार है ट्रेलर, किआरा लग रही सुपर क्यूट

अबीर सेनगुप्ता की इन्दू की जवानी में किआरा अडवाणी का एकदम अलग और हटके किरदार देखने को मिलने वाला है जो की फिल्म के पोस्टर्स और टीज़र से ही साफ़ हो गया था| फिल्म की रिलीज़ डेट और नए पोस्टर्स जारी करने के बाद अब निर्माताओं ने इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है जिसमें किआरा अडवानी का बिलकुल नया व अनदेखा वाटर देखने को मिल रहा है जो फैन्स को ज़रूर पसंद आने वाला है|

इन्दू की जवानी कहानी है इंदिरा गुप्ता जो की जवान है, खूबसूरत है और सिंगल भी है| लड़के इन्दू के पीछे पड़े हैं मगर सब को एक ही चीज़ चाहिए, 'सेक्स', लेकिन इन्दू को चाहिए प्यार| इस प्यार की तलाश में इन्दू डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करना चुरू करती है और किस्मत उसकी मुलाकात करवाती है समर से जो की पकिस्तान से है| दूसरी तरफ पुलिस कुछ पाकिस्तानी आतंकवादियों की तलाश में है और इंडो को लगता है की समर भी उन्ही में से एक है| अब ऐसा है या नहीं ये जानने के चक्कर में ही शुरू हो जाता है कामेडी का सिलसिला| देखिये ट्रेलर-



अबीर सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी इन्दू की जवानी में किआरा अडवानी के साथ आदित्य सील मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे और साथ ही मल्लिका दुआ भी एक अहम् किरदार में दिखेंगी| फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, निखिल अडवाणी, मोनिशा भोजवानी, निरंजन अयंगर, व रायन स्टेफेन और ये फिल्म 11 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है|

End of content

No more pages to load