दीपिका पादुकोण 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म XXX: रिटर्न ऑफ़ जैंडर केज में हमें ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए नज़र आई थी और उनके ये अवतार फैन्स द्वारा काफी पसंद भी किया गया था|| अब 3 साल बाद दीपिका फिर एक बार परदे पर दमदार एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं सिद्धार्थ आनंद की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म पठान में|
सूत्रों के मुताबिक़ पठान, जो की एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी, इसमें दीपिका भी हमें शाहरुख़ खान की ही तरह एक सीक्रेट एजेंट के किरदार में दिखेंगी जो की पठान यानी शाहरुख़ के साथ ही एक मिशन पर निकलती है| दीपिका का किरदार काफी मज़बूत होने वाला है जो की स्क्रीन पर भरपूर एक्शन और स्टंट्स करेटा नज़र आएगा|
करीब 6 साल बाद शाहरुख़ व दीपिका की जोड़ी इस फिल्म में वापस लौट रही है ऐसे में फैन्स की उम्मीदें भी पठान काफी बड़ी हैं तो कहने और फिल्म भी उसी हिसाब से हटके होनी चाहिए जो की होता भी दिख रहा है| बता दें की पठान यशराज फिल्म्स के स्पाई फिल्म यूनिवर्स ही पहली कड़ी होगी जिसमें जॉन अब्राहम मुख्य विलन का किरदार निभा रहे हैं|
फिल्म में सलमान खान भी टाइगर फिल्म सीरीज़ से अपने टाइगर वाले रूप में केमियो करने वाले हैं जिसके बाद शाहरुख़ भी सलमान की टाइगर 3 में केमियो में दिखेंगे| जिसके बाद शाहरुख़ का पठान और सलमान का टाइगर दोनों ही ऋतिक रॉशन की 'वॉर' के सीक्वल में नज़र आएँगे| बता दें की पठान की शूटिंग शुरू हो चुकी है जो की जून 2021 तक ख़त्म होने की संभावना है| ये फिल्म दिवाली 2021 पर रिलीज़ हो सकती है|
Tuesday, November 24, 2020 10:35 IST