Bollywood News


दुर्गामती के मोशन पोस्टर में धांसू लग रही भूमि पेड्नेकर! इस दिन रिलीज़ होगा ट्रेलर

दुर्गामती के मोशन पोस्टर में धांसू लग रही भूमि पेड्नेकर! इस दिन रिलीज़ होगा ट्रेलर
भूमि पेड्नेकर जल्द हमें जी अशोक की दुर्गामती में डराने के लिए आने वाली हैं| कल ही फिल्म के नए पोस्टर के साथ इसके नए टाइटल और रिलीज़ डेट का खुलासा किया गया और अब निर्माताओं ने फैन्स की उत्सुकता बढाने के लिए फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी किया है| पोस्टर में भूमि पेड्नेकर अपने दुर्गामती रूप में नागों से बने सिंहासन पर बैठी धांसू लग रही है|

अक्षय कुमार जो की इस फिल्म में केमियो रोल करते नज़र आ सकते हैं और साथ ही इसके निर्माता भी हैं, उन्होंने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर दुर्गामती का मोशन पोस्टर शेयर किया| अक्षय ने साथ ही ये भी बताया की फिल्म का ट्रेलर कल यानि 25 नवम्बर को रिलीज़ किया जाएगा, देखिये पोस्टर-



बता दें की जी अशोक की दुर्गामती तेलुगु फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक है जिसका निर्देशन भी अशोक ने ही किया था| फिल्म में भूमि पेड्नेकर के साथ अरशद वारसी मुख्य भूमिका में दिखेंगे, साथ ही जीशु सेनगुप्ता, माहि गिल, और कारन कपाड़िया भी अहम् किरदारों में दिखेंगे| दुर्गामती 11 दिसम्बर को अमेज़न प्राइम विडियो पर रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load