जी हाँ, अ सूटेबल बॉय के कुछ दृश्यों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश में एक शख्स ने इस सीरीज़ और इसके निर्माताओं के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज करवाई थी जिसके आधार पर अब नेटफ्लिक्स इंडिया की वाईस प्रेसिडेंट मॉनिका शेरगिल व डायरेक्टर ऑफ़ पब्लिक पालिसी अम्बिका मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है|
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात की जानकारी देते हुए दोनों अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कारवाई होने के भी संकेत दिए| फिलहाल पुलिस को सीरीज़ के उन दृश्यों की जांच करने के आदेश दिए गए हैं जिनमें आपत्ति जनक कंटेंट दिखाने की बात कही गयी है| बता दें की इस वेब सीरीज़ में मंदिर के अन्दर भजन-गायन के बीच कई किस्सिंग सीन फिल्माए गए हैं जिन पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है|
मीरा नायर की अ सूटेबल बॉय एक रोमांटिक-ड्रामा सीरीज़ है जिसमें ईशान खट्टर, तब्बू, तान्या मानिकतला, रसिका दुग्गल, राम कपूर, विवान शाह, शाहाना गोस्वामी, नमित दास, विजय वर्मा, रणवीर शोरे, विनय पाठक, कुलभूषण खरबंदा, मनोज पाहवा और भी कई कलाकार नज़र आए हैं| भारत में सीरीज़ का प्रसारण 23 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर हुआ था|