वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर कूली नंबर इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है जिसका दोनों के फैन्स कब से इंतज़ार कर रहे हैं| फिल्म इस साल माय में रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना ने ऐसा होने नहीं दिया और अब ये क्रिसमस के मौके पर दस्तक देने के लिए तैयार है| फिल्म रिलीज़ होने में अभी कुछ समय बाकी है और इसी बीच हमें पता चाला हैकि इसका ट्रेलर कब आ सकता है|
जी, हालिया रिपोर्ट्स की मीनी जाए तो कूली नंबर वन का ट्रेलर इसी हफ्ते शनिवार को जारी किया जा सकता है यानि 28 नवम्बर को| गौरतलब है की कुली नंबर 1 इसी नाम की गोविंदा-करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म का रीमेक है जो 1995 में रिलीज़ हुई थी| डेविड धवन की इस फिल्म में पहली बार वरुण धवन और सारा अली खान की जोड़ी हमें एंटरटेन करती दिखेगी|
फिल्म में परेश रावल, जावेद जाफरी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, साहिल वैद और शिखा तलसानिया भी अहम् किरदारों में दिखेंगे और ये 25 दिसम्बर को अमेज़न प्राइम विडियो पर रिलीज़ होगी| वरुण के दुसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे राज मेहता की फैमिली कॉमेडी फिल्म 'जुग-जुग जियो' में किआरा अडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ दिखेंगे| ये फिल्म अगले साल के मध्य तक सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी|
इस दिन जारी हो सकता है वरुण धवन की 'कूली नंबर 1' का ट्रेलर
Wednesday, November 25, 2020 12:58 IST


