बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का नया गाना 'शोना शोना' हाल ही में रिलीज़ कर दिया गया है| इस गाने ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है, इस समय यह यू-ट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है| गाने की वीडियो में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी रोमांटिक अंदाज़ में मस्ती करती नज़र आ रही है|
टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ द्वारा गाए गए इस गाने को लोगों का अच्छा प्यार मिल रहा है| यह कुछ देर पहले ही रिलीज़ हुआ है और इसको देखने वालों की संख्या लाखों के पार चली गई है| 'शोना शोना' गाने में सिद्धार्थ और शहनाज प्यार भरी नोकझोक करते हुए एक दूसरे के आगे पीछे घूमते नज़र आ रहे हैं, दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लग रही है, जो फैन्स को पसंद आ रही है| देखिये-
देसी म्यूजिक फैक्ट्री पर रिलीज़ हुए 'शोना शोना' गाने के लीरिक्स के साथ-साथ गाने का म्यूजिक भी टोनी कक्कड़ ने दिया है| अगर शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की बात करें तो दोनों की जोड़ी ने बिग बॉस 13 के बाद से काफी लोकप्रियता हांसिल कर ली है, लोग इन दोनों को साथ देखना काफी पसंद करते हैं|
सिडनाज़ की जोड़ी ने एक बार फिर मचाई सनसनी, खूब ट्रेंड कर रहा है दोनों का नया सॉंग!
Wednesday, November 25, 2020 17:26 IST


