Bollywood News


बिग बॉस 14, 53वां दिन: अली गोनी, कविता कौशिक को बोले, 'अब तू रात को सोना!'

बिग बॉस 14, 53वां दिन: अली गोनी, कविता कौशिक को बोले, 'अब तू रात को सोना!'
बिग बॉस में कविता कौशिक और अली गोनी के बीच लड़ाई अक्सर होती रहती है। लेकिन हाल ही में में हुई लड़ाई ने काफी बड़ा रूप ले लिया है, बीते एपिसोड में बिग बॉस ने कविता को स्पेशल पावर दी कि वह किसी को भी सजा दे सकती हैं, जिसने उनके हिसाब से इस घर के नियम तोड़े है। इस सजा के लिए वह किसी भी व्यक्ति का कोई भी निजी सामान कूड़े के डब्बे में डाल सकती हैं। इसके बाद कविता ने अली का सामान फेंक दिया और इसी पर दोनों की काफी बहस हुई|

बात-बातों में कविता ने अली को कहा कि मैं तेरी बाप हूं, इसके बाद तो अली का पारा सातवें आसमान पर चड़ गया था| वह डस्टबिन को लात मारते नज़र आते हैं जिससे कविता को चोट लग जाती है। इसके बाद अली कविता को धमकी देते हुए बोले कि मैं तेरा जीना मुश्किल कर दूंगा, अब तू रात में 2 मिनट भी सोकर दिखा मुझे, मैं बताता हूँ तुझे गुंडा क्या होता है|

अंत में कविता इमोशनल होकर बिग बॉस को कहती नज़र आई कि मैं इस हिंसक इंसान के साथ इस घर में नहीं रह सकती, मुझे यहां से बाहर निकाल दो। अली के इस निंदनीय बर्ताव पर बिग बॉस ने उन्हें क्या सजा के तोर पर अगले हफ्ते के लिए सीधा नोमिनेट कर दिया है| आज के एपिसोड में सलमान खान के रिएक्शन अली के प्रति देखने लायक होने वाले हैं|

End of content

No more pages to load