Bollywood News


कूली नंबर 1 के नए पोस्टर में दिखे वरुण धवन के नए चुलबुले अवतार!

कूली नंबर 1 के नए पोस्टर में दिखे वरुण धवन के नए चुलबुले अवतार!
वरुण धवन हमें जल्द फिर से हंसाने आने वाले हैं अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म कूली नंबर 1 में| फिल्म में वे पहली बार सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर क्र्ते४ नज़र आएँगे और जल्द इसका ट्रेलर भी जारी होने वाला है| ट्रेलर से पहले फैन्स को वरुण के किरदार के अलग-अलग रंगों की एक झलक दिखाने के लिए वरुण ने फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है|

वरुण धवन ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर कूली नंबर 1 से अपने किरदार राजू की के रंगीन और अतरंगी अवतार फिल्म के नए पोस्टर में फैन्स के साथ साझा किए| साथ ही पोस्टर में सारा अली खान भी मराठी मुलगी के रूप में काफी जाच रही हैं| वरुण ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा "गाँव में मिठाई बंटवा दो... शहर में ढिंढोरा पिटवा दो दादा सबसे कहना अपना राजू आया है" साथ ही ये भी बताया की फिल्म का ट्रेलर कल दोपहर 12 बजे रिलीज़ होगा| देखिये पोस्ट-



बता दें की कूली नंबर 1 इसी नाम की 1995 में रिलीज़ हुई फिल्म का रीमेक है जिसमे गोसिन्दा और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे | कूली नंबर 1 (2020) में वरुण धवन और सारा अली खान के साथ परेश रावल, जावेद जाफ़री, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, साहिल वैद, और शिखा तलसानिया भी अहम् किरदारों में दिखेंगे| ये फिल्म 25 दिसम्बर को अमेज़न प्राइम विडियो पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है|

End of content

No more pages to load