प्रभास की फिल्म छत्रपति के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड डेब्यू करेगा ये साउथ स्टार!

Friday, November 27, 2020 16:00 IST
By Santa Banta News Network
बाहुबली फिल्म सीरीज से देशभर में मशहूर होने वाले अभिनेता प्रभास ने बाहुबली से पहले भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट फ़िल्में दी हैं| उन्ही में से एक फिल्म है छत्रपति जिसका 15 साल के बाद अब रीमेक बनने जा रहा है| जी, 2005 में रिलीज़ हुई छत्रपति एक एक्शन फिल्म थी जो की काफी पसंद की गयी थी और इस फिल्म का निर्देशन भी राजामौली ने ही किया था| अब इस फिल्म के हिंदी रीमेक से एक साउथ स्टार बॉलीवुड में डेब्यू करने वाला है|

बात हो रही है बी साईं श्रीनिवास की जिन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अल्लुडू सीनू से डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने जाय जानकी नायक, साक्ष्यम, कवचम, सीता, रक्षासूडू जैसी कई फिल्मों दी हैं| अब श्रीनिवास प्रभास की फिल्म छत्रपति के रीमेक से हिंदी फिल्मों में कदम रखेंगे जिसका निर्देशन करेंगे जिसका निर्देशन तेलुगु फिल्मों को सबसे बड़े निर्देशकों में से एक वी वी विनायक करेंगे|

बता दें की श्रीनिवास को विनायक ने ही तेलुगु फिल्मों में ब्रेक दिया था और अब वे ही उन्हें हिंदी फिल्मों में लांच करेंगे| इस अनटाइटल्ड फिल्म के निर्मकाता होंगे डॉक्टर जयंतीलाल गड़ा और इसके जल्द ही फ्लोर पर जाने की उम्मीद है| माना जा रहा है की फिल्म में लीड बहिनेत्री का चयन बॉलीवुड से ही किया जाएगा जिसका ऐलान भी जल्द होने की उम्मीद है| ये फिल्म हमें अगले साल तक देखने को मिल सकती है|
सलमा हायेक ने 58 साल की उम्र में स्पोर्ट्स स्विमसूट फोटोशूट में हॉट लुक से फैन्स को हैरान किया!

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सलमा हायेक उम्र बढ़ने का मतलब फिर से परिभाषित कर रही हैं। 58 साल की उम्र में, अभिनेत्री ने

Wednesday, May 14, 2025
पूनम पांडे के बोल्ड ग्लैमरस लुक ने फिर किया सोशल मीडिया को हैंग|

सोश्ल मीडिया सनसनी पूनम पांडे हमेशा ही अपनी हॉट और सेक्सी फोटो, वीडियो के द्वारा फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का

Wednesday, May 14, 2025
अदिति शर्मा की ग्रैंड एंट्री से स्टार प्लस के शो 'जादू तेरी नज़र' में आएगा बड़ा ट्विस्ट!

स्टार प्लस के सुपरनैचुरल सागा 'जादू तेरी नज़र: डायन का मौसम' में अब एक और शानदार कलाकार, अदिति शर्मा, की एंट्री हो

Wednesday, May 14, 2025
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही!

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही

Wednesday, May 14, 2025
खाली लिफाफा फिल्म - संदीप मलिक द्वारा सभी माताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि!

फिल्म निर्माता, लेखक और संगीतकार संदीप मलिक बड़े पर्दे पर एक ऐसी कहानी लाने जा रहे हैं जो सीधे दिल से निकलती

Wednesday, May 14, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT