ज़ी स्टूडियोज़ की आगामी पंजाबी फिल्म 'जिने जम्मे सारे निकम्मे' का शूट शुरू

Friday, November 27, 2020 16:50 IST
By Santa Banta News Network
चंडीगढ़ 27 नवंबर, 2020। ज़ी स्टूडियोज ने आज बावेजा मूवीज़ के साथ मिलकर अपनी आगामी पंजाबी कॉमेडी फिल्म 'जिने जम्मे सारे निकम्मे' की घोषणा की। केनी छाबड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जसविंदर भल्ला, बिन्नू ढिल्लों, पुखराज भल्ला और सीमा कौशल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। नरेश कथूरिया ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। 'जिने जम्मे सारे निकम्मे' एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक सामाजिक संदेश है जो निश्चित रूप से दर्शकों को भावुक करेगा।

फिल्म पर बात करते हुए, ज़ी स्टूडियोज के सीईओ शरीक पटेल ने कहा, `पंजाबी फिल्म उद्योग दिन-प्रतिदिन फलफूल रहा है और हम बावेजा मूवीज के साथ इस एसोसिएशन को लेकर बहुत खुश हैं। 'जिने जम्मे सारे निकम्मे' एक बहुत ही मार्मिक कहानी है जिसमें एक बहुत ही खूबसूरत सामाजिक संदेश भी है। मुझे यकीन है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को जरूर छुएगी।

बावेजा मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के निर्माता पम्मी बावेजा ने कहा, "फिल्म चार साहिबजादे के साथ फिल्म दर्शकों के दिलों को जीतने के बाद, हम अब 'जिने जम्मे सारे निकम्मे' के साथअपनी नई शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें हमारा पूरा ध्यान उन फिल्मों को बनाने में रहेगा जो दर्शकों के मनोरंजन के साथ हमेशा उनके दिलों में ज़िंदा रहें। इस कास्ट और क्रू के साथ हमें पूरा विश्वास है कि यह हो सकेगा।"

अभिनेता बिन्नू ढिल्लों ने इस पर अपने विचार साँझा करते हुए कहा, "एक अभिनेता के रूप में, हम जिस भी प्रोजेक्ट के साथ जुड़ते हैं उसमें अपनी जी जान लगा देते हैं। पर कुछ प्रोजेक्ट ऐसे होते हैं जो आपका हिस्सा बन जाते हैं और सिर्फ स्क्रिप्ट पढ़ कर मैं यह कह सकता हूँ कि 'जिने जम्मे सारे निकम्मे' यकीनन ऐसी ही एक फिल्म है। मैं उम्मीद करता हूँ कि दर्शक इस कहनी के साथ जुड़ेंगे और हमें अपना आशीर्वाद देंगे।"

अभिनेता जसविंदर भल्ला ने कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य इस फिल्म को इस तरह से बनाना है, जो हर एक को करीब लगे। यह फिल्म जीवन में अपने प्रियजनों और परिवार के महत्व को मनाती है। हम इस फिल्म को पूरे दिल से बनाने की कोशिश करेंगे और उम्मीद करते हैं कि दर्शक भी इसे देखकर आनंद मानेगे।"
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025