Fabulous Lives of Bollywood Wives Review: एंटरटेन करने में नाकाम है ये ग्लैमरस वाइव्स

Saturday, November 28, 2020 17:40 IST
By Santa Banta News Network
कास्ट: नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पाण्डेय, सीमा खान

निर्देशक: उत्तम डोमाले

रेटिंग: **1/2

प्लेटफ़ॉर्म: नेटफ्लिक्स

बॉलीवुड सितारों की चमक-धमक भरी जिंदगियों के प्रति दर्शक हमेशा से ही आकर्षित होते आए हैं| हर फैन ये जानना चाहता है की आखिर उनके पसंदीदा सितारे कैसे जीते हैं और ज़िन्दगी आम ज़िन्दगी से कितनी और कैसे अलग होती है| अब इसका एकदम सटीक जवाब तो नहीं बल्कि आधा जवाब आपको मिल सकता है नेटफ्लिक्स की हालिया पेशकश द फैब्युलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स से| इस रियलिटी वेब सीरीज़ में नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पाण्डेय और सीमा खान मुख्य भूमिकाओं में नज़र आई है जो की बॉलीवुड की लेडीज़ की असल जिंदगियों पर आधारित है| तो आइए देखते हैं की आखिर बॉलीवुड की इन वाइव्स की जिंदगियां कितनी दिलचस्प हैं या कितनी नहीं|

सीरीज के पहले एपिसोड में हमें देखने को मिलता है की आखिर ये लेडीज़ करती क्या हैं| नीलम कोठारी 1980 के दशक की एक अभिनेत्री हैं जो गोविंदा के सतह कई फिल्मों में नज़र आई थी| वे एक्टर समीर सोनी की पत्नी हैं और अब अपना ज्वेलरी डिज़ाईन स्टोर चलाती हैं| भावना एक्टर शंकि पांडे की पत्नी और आनन्या पांडे की मां अपना प्रेट लेबल चलाती हैं| महीप कपूर, जो की संजय कपूर की पत्नी हैं अपना बौबल बिज़नस करती हैं और सीमा खान जो की सोहेल खान की पत्नी हैं अपना क्लोथिंग बुटीक चलाती हैं| ये चारों लेडीज़ जो की एक दुसरे को सैलून से जानती हैं हमें अपनी ग्लैमरस जिंदगियों से रूबरू करवाती हैं|

सीरीज की शुरुआत होती है कपूर खान के पैरिस जाने से जहां एक इवेंट में वे शानाया कपूर के बॉलीवुड में एंट्री करने का ऐलान करते हैं| इसी बीच कैमरा के पीछे इन लेडीज़ को एक दूसरे से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है जो की काफी मनोरंजक है| जिसके बाद नीलम कोठारी एक्टिंग वापसी को लेकर चिंता में डूबी हुई नज़र आती हैं क्यूंकि उन्हें एक्टिंग अछोदे हुए 20 साल हो गए हैं| इस शो में हमें इन सभी की चमक-धमक भरी ज़िन्दगी की एक आकर्षक झलक देखने को मिलती है जो कहीं भी निराश नहीं करती| इन सब के बीच कारन जोहर ने कुछ ड्रामा भी घुसाया है और इसकी शुरुआत होती है भावना और सीमा के बीच पहली लड़ाई से जो की ज़ाहिर है की नकली है|

सीरीज़ की रफ़्तार अच्छी चल रही होती है जब तक महीप कपूर अपने दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने के लिए दोहा जाने का फैसला नहीं करती हैं| दोहा जा कर ये सभी लेडीज बॉलीवुड के सबसे हॉट मर्दों की लिस्ट बनाते हैं और ऐसी कई चीज़ें करते हैं| इसके साथ ही मातृत्व, पतियों, ओं-स्क्रीन दोस्ती बच्चों और भी कई चीज़ों पर बातचीत होती और इसके साथarjun-rak ही हर वे पहलु नज़र आता है जो आप किसी बॉलीवुड सितारे की पत्नी के बारे में जानना या देखना चाहेंगे|

इसके साथ ही सीरीज़ में कई बॉलीवुड सितारे केमियो करते भी दिखते है जिनमें जान्हवी कपूर, संजय कपूर, चंकी पांडे, आनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, गौरी खान और शाहरुख़ खान सहित और भी सितारे शामिल हैं|

निर्देशक उत्तम डोमाले ने इस वेब सीरीज़ के ज़रिये बॉलीवुड के इनर-सर्किल की ज़िन्दगी का एक असली रूप लोगों के सामने रखने की कोशिश की है और उसमे में कामयाब भी रहते हैं| बस दिक्कत ये है की ये ज़िन्दगी जितनी हम या आप सोचते हैं उतनी दिलचस्प नहीं है और बॉलीवुड सितारे जितना फ़िल्मी परदे पर एंटरटेन करते हैं उतना अपनी जिंदगियों से नहीं कर पाते|

सीरीज़ की कहानी शुरुआत में कुछ समय तो आकर्षक लगती है और चमक-धमक के पीछे की असलियत देखने में भी काफी मज़ा आता है मगर जल्द ही ये आपको बोर भी करने लगती है| स्टोरीलाइन की बात करें तो ये "ऊँची दूकान फीके पकवान" की तरह हैजिसमें न नमक है न मसाला| इसका एक कारण ये भी है की स्क्रीन पर जो किरदार नज़र आ रहे हैं वे असली लगने की कोशिश तो करते हैं मगर लगते हैं और ये बात ये भी जानते हैं| यही कारण है की जो मसाला ज़रूरी था वो सामने आ नहीं पाया है|

कुल मिलाकर, इन बॉलीवुड वाइव्स की फैब्युलस लाइव्स उतनी फैब्युलस नहीं लगती हैं जितनी ने सोचा होगा की स्क्रीन पर लगेंगी| ये कहना गलत नहीं होगा की ये सितारे स्क्रीन पर अपनी ही भूमिका ठीक से निभाने में असफल रहे हैं| फिर भी अगर आपको बॉलीवुड के डाई-हार्ड फैन हैं तो एक बार इसे देख सकते हैं, अगर बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा और किसी चीज़ के फैन नहीं हैं तो बोर होंगे|
'इमरजेंसी' रिव्यू: पुरानी भारतीय राजनीतिक की उथल-पुथल का एक नया नाटकीय वर्जन!

राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी दर्शकों को भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद दौर में वापस ले जाती है - 1975 में लगाया गया

Friday, January 17, 2025
'आज़ाद' रिव्यू: राशा थडानी और अमन देवगन की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब?

गोविंद खुद को आज़ाद की ओर आकर्षित पाता है, जो विद्रोही नेता विक्रम सिंह का एक राजसी घोड़ा है। विक्रम की दुखद मौत के

Friday, January 17, 2025
'फ़तेह' रिव्यू: अंत तक सस्पेंस बना कर रखता है सोनू सूद का स्टाइलिश एक्शन से भरपूर ईमानदार किरदार!

कोविड-19 महामारी के समय लोगों के लिए मसीहा बन कर सामने आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज के समय में किसी

Friday, January 10, 2025
'स्क्विड गेम 2' रिव्यू: पहले से काफी ज्यादा रोमांचक और खतरनाक हो गया है खूनी पैसों का खेल!

इस बात का तो सभी को पता है कि हॉलीवुड अपने मुनाफे को डबल करने के लिए हर कहानी को छोटे-छोटे पार्ट में बाँट देता है| लेकिन 'स्क्विड गेम' के पहले सीजन

Thursday, December 26, 2024
'पुष्पा 2: द रूल' रिव्यू: जंगली फूल बने अल्लू अर्जुन का तस्करी आंतक जारी!

अगर आपको पता हो फिल्म 'पुष्पा' का पहला पार्ट 17 दिसंबर 2021 को कोविड लॉकडाउन हटने के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था| इस मूवी के हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा जैसे सभी वर्जन को

Thursday, December 05, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT