फैन्स इन्ही फिल्मों को देखने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं की प्रभास ने इसी बीच एक फिल्म और साइन कर ली है| जी, रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास हमें केजीएफ फेम प्रशांत नील की अगली एक्शन-थ्रिलर फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं| ये वही प्रोजेक्ट है जिसकी घोषणा हाल ही में केजीएफ के निर्माताओं ने की है| फिल्म से जुडी बाकी जानकारी कल यानी 2 दिसम्बर को निर्माताओं द्वारा साझा की जाएगी|
खबर है की ये अनटाइटल्ड फिल्म एक बढ़िया एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी जिसकी शूटिंग प्रभास राधे श्याम और आदिपुरुष के बाद ही शुरू करेंगे| ऐसे में देखा जाए तो प्रभास की डेट्स अगले 2-3 साल के लिए पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं और इससे ज़्यादा भी हो सकती हैं| फिलहाल वे राधा कृष्णा कुमार की रोमांटिक फिल्म राधे श्याम में व्यस्त हैं जिसमें वे पूजा हेघ्दे के साथ नज़र आएँगे| ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है|