मीडिया खबरों के अनुसार अक्षय कुमार से हुई बातचीत के दौरान यूपी मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की काफी संभावनाएं हैं और इसके दृष्टिगत राज्य सरकार फिल्म नीति-2018 के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है| अगर राज्य में फिल्मों की शूटिंग होने लगेगी तो लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा| काफी समय पहले फिल्मकार मधुर भंडारकर ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी| इस दौरान दोनों ने गौतमबुद्ध नगर जिले में देश के 'सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी' के बनाए जाने को लेकर घोषणा पर चर्चा की थी| इस मौके पर मुख्यमंत्री ने फिल्म निर्माता को भेंट स्वरूप एक सिक्का दिया, जिसमें भगवान राम की तस्वीर थी|
अक्षय कुमार के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो उनकी किआरा आडवाणी के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी' 9 नवंबर, 2020 को डिज्नी होटस्टार पर रिलीज़ कर दी गई है| इस फिल्म को दर्शकों की कुछ खास प्रतिक्रिया नही मिली थी, परन्तु कुछ समय पहले मिली रिपोर्ट्स के अनुसार लक्ष्मी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जाने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इसने कुछ ही घंटों में ही दर्शकों की संख्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो खुद निर्माताओं के लिए एक उपलब्धि है। इस बात कि जानकारी डिज्नी होटस्टार ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर लोगों के साथ साझा की थी|