Bollywood News


अक्षय कुमार ने जारी किया 'फादर-सन सक्सेस स्टोरी' का नया पोस्टर, देखिए!

अक्षय कुमार ने जारी किया 'फादर-सन सक्सेस स्टोरी' का नया पोस्टर, देखिए!
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर करके फैंस के बीच उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ा दी है। इस पोस्टर में अक्षय हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कुलभूषण खरबंदा के साथ दिखाई देरहे हैं| अभिनेता ने इसको अपने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा किया है, इसको देखकर उनकी जिज्ञासा बढ़ गई है| पोस्टर पर ऊपर अ फादर-सन सक्सेस स्टोरी मेड इन इंडिया और नीचे पापा चले हरिद्वार, बेटा बांटे पगार लिखा है।

इस पोस्टर में अक्षय और कुलभूषण खरबंदा काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहे हैं और मोबाइल में कुछ देखते दिखाई दे रहे हैं हैं। अभिनेता ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "भारत में जिस तरह से व्यापार होता है, वो बदलने वाला है, अब बिज़नेस होगा स्मार्ट। आपकी स्क्रींस पर कल 11.30 बजे आ रहा है, #मेड इन इंडिया|" फैन्स द्वारा आईडिया लगाया जा रहा है कि यह अक्षय का कोई नया शो हो सकता है। देखिए-



कोरोनोवायरस महामारी के बीच भी अक्षय अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त थे, हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' का एक नया पोस्टर ट्विटर पर लोगों के साथ साझा किया था। इसमें अभिनेता एक सूट में नज़र आ रहे थे, इस पोस्टर को देखकर लोगों की फिल्म के प्रति उत्सुकता और ज्यादा बढ़ी हुई है| रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित जासूसी-थ्रिलर इस फिल्म को 2 अप्रैल, 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म में अक्षय के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेता के फैन्स उनकी सभी फिल्मों के के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load