Bollywood News


कुली नंबर 1 के गाने 'तेरी भाभी' के टीज़र में दिखा वरुण का शराती रूप, कल होगा रिलीज़

लगातार 2 फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद डेविड धवन की कूली नंबर 1 वरुण धवन के करियर को वापस पटरी पर ला सकती है| फिल्म के ट्रेलर से साफ़ है की ये एक दमदार मसाला फिल्म होने वाली है जिसे फैन्स से भी बढ़िया प्रतिकिर्या मिली और इसे अब तक 43 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चूका है| फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और फैन्स की एक्साइटमेंट बढाने के लिए अब निर्माताओं ने इसके पहले ट्रैक का टीज़र रिलीज़ किया है|

गाने का नाम है तेरी भाभी जिसका टीज़र विडियो वरुण धवन ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर शेयर किया| टीज़र में वरुण धवन राजू कूली के रूप में रेलवे स्टेशन पर एक चुलबुले व शराती अवतार में नज़र आ रहे हैं जो की फिल्म को लेकर फैन्स की उत्सुकता ज़रूर बढाने वाला है| गाने को गाया है जावेद मोहसिन, देव नेगी व नेहा कक्कड़ ने, लिखा है दानिश साबरी ने और कंपोज़ किया है जावेद मोहसिन ने| देखिये विडियो-



कूली नंबर 1 में वरुण धवन और सारा अली खान की जोड़ी पहली बार दिखाई देगी| दोनों के साथ सहायक भूमिकाओं में परेश रावल, जावेद जाफरी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, साहिल वैद, शिखा तलसानिया, विकास वर्मा, मनोज जोशी, और अनिल धवन भी नज़र आएँगे| ये फिल्म 1995 की इसी नाम की बॉलीवुड फिल्म का रीमेक है जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर नज़र आए थे| कुली नंबर 1 25 दिसम्बर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load