Bollywood News


कंगना ने बोला था बुज़ुर्ग को अपशब्द, दिलजीत ने दादी के जवाब के साथ दिया अपना जवाब

कंगना ने बोला था बुज़ुर्ग को अपशब्द, दिलजीत ने दादी के जवाब के साथ दिया अपना जवाब
वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन सुर्खियों में चल रहा है। इस आंदोलन की वजह से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी काफी चर्चाओं में चल रही हैं, क्योंकि उन्होंने किसानों के आंदोलन का न केवल विरोध किया बल्कि एक बुजुर्ग महिला के बारे में ट्वीट करते हुए अपशब्द भी लिखे थे।

कंगना को सोशल मीडिया पर अपने इस ट्वीट के कारण इतना सुनना पड़ा कि उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। लेकिन बात यहीं ख़त्म नही हुई, हाल ही में एक वीडियो के जरिये कंगना को बुजुर्ग 'दादी' ने आड़े-हाथों लिया है और उन्हें करार जवाब दिया है| बता दें कि कंगना ने एक ट्विट पोस्ट करते हुए लिखा था कि, "शाहीन बाग़ प्रदर्शन में शामिल होने वाली दादी 100 रुपए दिहाड़ी पर जाती हैं और अब किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुईं हैं|" एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने दादी का विडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया, देखिए-



खबरों की मानें तो बठिंडा के बहादुरगढ़ जांदियां गांव की रहने वाली मोहिंदर कौर 13 एकड़ जमीन की मालिक हैं। जब उन्हें 100 रुपये में आने की बात सुनाई गई तो उन्होंने कंगना पर पलटवार करते हुए कहा कि, "वो कभी मेरे घर नहीं आई, उसे नहीं पता मैं क्या करती हूं और वो कहती है कि मैं 100 रुपये में कहीं भी जाती हूँ, मैं क्या करना 100 रुपये का| मेरी पूरी ज़िंदगी खेतीबाड़ी में निकल गई है और किसान होने के नाते प्रर्दशन में हिस्सा ले रही हूँ|"

End of content

No more pages to load