Bollywood News


बीते ज़माने की सैर करवाता है इन्दू की जवानी का रेट्रो थीम ट्रैक 'दिल तेरा'

किआरा अडवानी की आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म इन्दू की जवानी बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से फैन्स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है| कुछ दिन पहले ही निर्माताओं ने फिल्म का पहला ट्रैक 'हीलें टूट गयी' रिलीज़ किया था जिस पर डांस करवाने के बाद अब दर्षाओं को बीते ज़माने की सैर करवाने आ गया है फिल्म दूसरा ट्रैक 'दिल तेरा'|

दिल तेरा के फन सॉन्ग है जो रेट्रो थीम बेस्ड है| गाने में किआरा अडवाणी व आदित्य सील हमें 60, 70, 80, और 90 के दशक के स्टाइल में गाने की मज़ेदार बीट्स पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं| विडियो में किआरा और आदित्य दोनों का ही लुक बहुत आकर्षक है जो इसके बोल और संगीत के साथ मिल कर गाने को और भी मनोरंजक बना देता है| गाने को गाया है बैनी दयाल, व नीति मोहन ने, लिखा है गुरप्रीत सैनी और गौतम शर्मा ने, और कंपोज़ किया है रोचक कोहली ने| देखे विडियो-



अबी सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी इन्दू की जवानी में किआरा एक ऐसी लड़की के रूप में नज़र आएंगी ज प्यार की तलाश में डेटिंग एप्स का रुख करती है| फिल्म में किआरा के साथ पहली बार आदित्य सील लीड रोल में दिखेंगे साथ ही मल्लिका दुआ भी एक अहम् किरदार में नज़र आएंगी| इन्दू की जवानी 11 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load