वरुण धवन का राजू कूली अवतार डेविड धवन की कूली नंबर 1 के ट्रेलर में फैन्स को खूब पसंद आया है जिसे देख कर फैन्स ये कह रहे हैं की काश ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होती| खैर ट्रेलर को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली और अब फैन्स की उत्सुकता और बढाने आ गया है फिल्म का पहला गाना तेरी भाभी जिसमे वरुण धवन का राजू कूली एकदम मस्त मूड में नज़र आ रहा है|
गाने के विडियो को रेलवे स्टेशन पर एक तगड़े डांस ट्रूप के साथ फिल्माया गया है जो की इसे एक ग्ग्रैंड फील देते है| साथ ही विडियो में वरुण धवन का राजू कूली के रूप में डांस बहुत जच रहा है जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा| सारा अली खान भी काफी खूबसूरत लग रही हैं और उस पर गाने की बीट्स भी आपके दिमाग पर चढ़ कर बोलने वाली हैं| तेरी भाभी को गाया है जावेद-मोहसिन, देव नेगी, व नेहा कक्कड़ ने, लिखा है दानिश साबरी ने और कंपोज़ किया है जावेद-मोहसिन ने| देखिए विडियो-
डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म कूली नंबर 1 इसी नाम की 1995 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म का रीमेक है जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर नज़र आए थे| कूली नंबर 1 (2020) में वरुण धवन और सारा अली खान लीड रोल में दिखेंगे साथ ही परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनि लीवर, राजपाल यादव, साहिल वैद, शिखा तलसानिया, मनोज जोशी, अनिल धवन और भारती अर्चेकर भी नज़र आएँगे| ये फिल्म 25 दिसम्बर को अमेज़न प्राइम विडियो पर रिलीज़ होगी|
कूली नंबर 1 का गाना 'तेरी भाभी' रिलीज़! वरुण धवन-सारा अली खान मचा रहे धमाल
Thursday, December 03, 2020 12:08 IST


