Bollywood News


ओम: द बैटल विदिन का पहला पोस्टर जारी! एक्शन को नए स्तर पे ले जाएँगे आदित्य रॉय कपूर

ओम: द बैटल विदिन का पहला पोस्टर जारी! एक्शन को नए स्तर पे ले जाएँगे आदित्य रॉय कपूर
आदित्य रॉय कपूर अपने करियर में पहली बार हमें ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए नज़र आने वाले हैं फिल्म ओम द बैटल विदिन में| कपिल वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आदित्य जिस धाकड़ अवतार में नज़र आने वाले हैं वो थोड़ी देर पहले ही सामने आ गया है| बात हो रही है फिल्म के पोस्टर की जो की थोड़ी देर पहले ही आदित्य ने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है|

पोस्टर में आदित्य एक फौजी अवतार में चेहरे पे एंग्री लुक लिए हुए हाथों में एक मशीन गन पकड़े हुए काफी दमदार लग रहे हैं| पोस्टर से साफ़ है की फिल्म में आदित्य का कभी न देखा गया अवतार देखने को मिलने वाला है जो की उनके फैन्स को ज़रूर पसंद आने वाला है| आदित्य ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा "A battle within to keep the fighting spirit alive!"| देखिए पोस्टर-



इस फिल्म में आदित्य के साथ संजना संघी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं और इनकी जोड़ को देखने के लिए भी दर्शकों में काफी उत्साह है| ओम: द बैटल विदिन के निर्माता हैं जी स्टूडियोज़, अहमद खान, व शैरा खान और ये फिल्म अगले साल के मध्य तक रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load