Bollywood News


बिग बॉस 14: राहुल-एजाज़ के बीच लड़ाई, बिग बॉस ने कही ये बात

बिग बॉस 14: राहुल-एजाज़ के बीच लड़ाई, बिग बॉस ने कही ये बात
बता दें कि फिनाले वीक का लास्ट एपिसोड शुक्रवार को दिखाया जाएगा, एजाज़ खान और अभिनव शुक्‍ला पहले फाइनलिस्‍ट बन चुके हैं। अब देखना ये होगा कि रुबिना दिलैक, जैस्‍म‍िन भसीन, राहुल वैद्य और निक्‍की तंबोली में से कौन घर से बेघर होता है| आज के एपिसोड में राहुल वैद्य और एजाज खान के बीच बड़ा घमासान होने वाला है। हाल ही में रिलीज़ किए गए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि राहुल, एजाज़ से कहते हैं बजना है तो घर जाकर बज।

प्रोमो में वीडियो में दिखाया गया है कि किचन एरिया में बरतन धोते वक्‍त राहुल और एजाज़ की लड़ाई हो जाती है। आप देख सकतें हैं कि राहुल, एजाज़ के साथ मजाक कर रहे होते हैं और इसी बीच दोनों में बहस हो जाती है। दोनों एक दूसरे से धक्‍का-मुक्‍की करने पे उतर आते हैं। देखिये-



इसके बाद बिग बॉस सभी घर वालों को नया टास्‍क देते हैं, इसमें उन्‍हें यह बताना है कि कौन शो में रहने के लायक नहीं है। निक्‍की तंबोली इस टास्‍क में राहुल वैद्य का नाम लेती हैं और कारण बताते हुए कहती हैं कि राहुल यहाँ छुट्ट‍ियां मनाने आए हैं, इसलिए वह इस शो में रहना डिजर्व नहीं करते हैं| अंत में एजाज खान एक बार फिर जैस्‍म‍िन को निशाने पर लेते हुए कहते नज़र आते हैं कि वह घर में रहने लायक नहीं है। आज का एपिसोड वाकई में काफी एंटरटेनिंग होने वाला है|

End of content

No more pages to load