Bollywood News


मीका सिंह ने फिर बनाया कंगना को निशाना, बोले 'ट्विटर पर शेरनी क्यों बनती हो

मीका सिंह ने फिर बनाया कंगना को निशाना, बोले 'ट्विटर पर शेरनी क्यों बनती हो
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस समय सोशल मीडिया पर पंजाबी सेलेब्स के निशाने पर हैं। दिलजीत दोसांझ और हिमांशी खुराना के बाद मीका सिंह ने भी कंगना रनौत को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। हाल ही में सिंगर ने ट्विटर के माध्यम से कंगना को खूब खरी-खोटी सुनाई है, उनका पोस्ट लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है|

कंगना रनौत ने कुछ समय पहले ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि, "फिल्म माफिया मेरे खिलाफ कई केस दर्ज कर चुके हैं। पिछली रात जावेद अख्तर ने एक और केस दर्ज करवाया है। महाराष्ट्र सरकार हर दिन मुझ पर हर घंटे कोई न कोई केस दर्ज कराती है, अब पंजाब भी इस गैंग में शामिल हो गया है। लगता है ये मुझे महान बनाकर ही दम लेंगे, शुक्रिया।' इसके बाद मिका ने रिप्लाई करते हुए कहा कि, "पर बेटा आपका टारगेट क्या है ये तो समझा दीजिए, आप एक खूबसूरत और टैलेंटेड लड़की हो। आप एक्टिंग करो ना यार, अचानक इतनी देशभक्त वह भी ट्विटर पर। शेरनी बनना है वो भी सिर्फ न्यूज पर।" देखिए-





मीका सिंह ने इससे पहले भी कंगना के लिए ट्विट पर लिखा था कि, "कंगना एक महिला होने के नाते तुम्हें इस बुजुर्ग महिला के प्रति थोड़ा सम्मान दिखाना चाहिए। अगर तुम में थोड़ी भी तमीज़ है तो माफी मांगो। शर्म आती है तुम पर अब मुझे"

End of content

No more pages to load