अदा शर्मा ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड फिल्म 1920 से शुरुआत की थी जो की हिट रही थी| इसके बाद से अदा हंसी तो फंसी, कमांडो 2 और इस साल रिलीज़ हुई कमांडो 3 के अलावा कई साउथ इंडियन फिल्मों से भी खुद को इंडस्ट्री में स्थापित करने में कामयाब रही हैं| हाल ही में अदा ने फैन्स को उन्के अब तक के सफ़र में साथ देने और उन्हें कबूल करने के लिए धन्यवाद कहा|
अदा ने अदा ने फैन्स को आभार प्रकट करते हुए कुछ बोल्ड तसवीरें साझा की जिनमें वे बोल्ड के साथ खूबसूरत भी लग रही हैं| अदा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा "मुझे, एक नॉन स्टार किड को अपनाने के लिए धन्यावाद" इसी के साथ अदा ने उनकी आगामी वेब सीरीज़ "पति पत्नी और पंगा" के ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया के लिए भी फैन्स का धन्यवाद किया| बता दें की पति पत्नी और पंगा एमएक्स प्लेयर की आगामी सीरीज है जिसमें अदा के साथ कस्तूरिया मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे| देखिए सीरीज़ का ट्रेलर-
पति पत्नी और पंगा की कहानी एक नए-नवेले शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है| शादी के बाद पति को पता लगता है की उसकी पत्नी शादी से पहले एक लड़का थी और सेक्स शेनज ऑपरेशन करवाने के बाद वह लड़की बनी है| बता दें की इस वेब सीरीज़ का निर्देशन इन्दू की जवानी फेम अबीर सेनगुप्ता ने किया है| पति पत्नी और पंगा एम्एक्स प्लेयर पर 11 दिसम्बर को रिलीज़ होगी|
अदा शर्मा ने इसलिए किया अपने फैन्स का धन्यवाद, साझा की बोल्ड तस्वीर
Monday, December 07, 2020 12:06 IST
