Bollywood News


पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'शकीला' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, इस दिन होगी रिलीज़!

'फुकरे', 'स्त्री', 'लुक्का छुप्पी' और मिर्ज़ापुर जैसी धमाकेदार वेब सीरीज़ समेत ऐसी ही कई परफॉरमेंसेस से पंकज त्रिपाठी से फैन्स के दिलों में जगह बनाने वाले पंकज त्रिपाठी अब एक नए अवतार में आपको एंटरटेन करने वाले हैं| पंकज जल्द हमें एक साउथ इंडियन सुपरस्टार के रूप में नज़र आने वाले हैं उनकी आगामी फिल्म शकीला में जिसका पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है|

पोस्टर में पंकज त्रिपाठी लाल रंग का मखमली सूट पहने हुए एक हाथ में अवार्ड और दुसरे में माइक पकड़े हुए नज़र आ रहे हैं| पोस्टर में पंकज का एक हटके अवतार देखने को मिल रहा है जो की पूरी तरह आपको फिल्म में दिखेगा| पंकज ने इन्स्टाग्राम पर शकीला का पोस्टर साझा करते हुए लिखा "फर्स्ट लुक पोस्टर फिल्म 'शकीला' से"| देखिए-



इस फिल्म का निर्देशन इन्द्रजीत लंकेश ने किया है जो की कन्नड़, तेलुगु और हिंदी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं| फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिका में और एस्टर नोरोनिया, राजीव पिल्लई, और शीव राणा भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएँगे| शकीला इस साल 25 दिसम्बर को क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load