Bollywood News


बॉलीवुड के आयरन मैन धर्मेंद्र हुए 85 के, ऐसे किया हेमा ने विश!

बॉलीवुड के आयरन मैन धर्मेंद्र हुए 85 के, ऐसे किया हेमा ने विश!
बॉलिवुड के आयरन धर्मेन्द्र देयोल आज अपना 85 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, हिंदी सिनेमा में सबसे पहले जबरदस्त बॉडी उन्होंने ने ही बनाई थी इस लिए उन्हें 'ही-मैन' भी कहा जाता है। अभिनेता इस समय बेशक फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं परन्तु वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ अपनी बातें शेयर करते रहते हैं। जन्मदिन के खास मौके पर उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने भी उनको ट्विटर पर बड़े ही खास अंदाज़ में विश किया है|

बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को फिल्मों में तो सभी लड़ते हुए देख सकते हैं। असल जिंदगी में भी वह ऐसा कर चुके हैं, एक समय था जब वह हेमा मालिनी के प्यार में इतने पागल थे कि उन्होंने सुभाष घई को मार दिया था। हेमा मालिनी ने अपनी और धरम जी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "आज हम धरम जी का जन्मदिन मना रहे हैं। यह आप सब फैंस का प्यार और दुलार है, जो आज भी आप हमारी फ़िल्में देखते और सराहते हैं और हम आपकी यादों में आज भी खास बने रहते हैं। यही वो बात है, जो हमें काम करने करने के लिए प्रेरित करती है, आपके इतने प्यार के लिए शुक्रिया।" देखिए-





इस सदाबहार जोड़ी ने 1970 से 2011 तक 33 फ़िल्मों में काम किया है, अगर आपको पता हो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 2 मई 1980 को अयंगर रीति-रिवाज़ के साथ शादी कर ली थी। जब यह बात खबरों में आई थी तो उस समय की सबसे बड़ी सुर्खी बन गयी थी, परन्तु बाद में हेमा मालिनी ने इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा था कि धर्मेंद्र ने उन्हें हीरे की अंगूठियां और एक मंगलसूत्र दिया था।

End of content

No more pages to load