Bollywood News


एली अवराम अपनी हॉट टोंड बॉडी से ऐसे बढाया इन्स्टाग्राम का तापमान

एली अवराम अपनी हॉट टोंड बॉडी से ऐसे बढाया इन्स्टाग्राम का तापमान
स्वीडिश सुंदरी एली अवराम बॉलीवुड में जबरिया जोड़ी, मलंग और कई दमदार आइटम नंबर्स से अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब रही हैं| एली आज बॉलीवुड की सबसे हॉट और बोल्ड के साथ फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं जो जितनी सुन्दर हैं उतनी ही क्यूट भी हैं| हाल ही में एली ने फिर एक बार फैन्स को अपनी नॉटी साइड से मिलवाया जब उन्होंने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक हॉट तस्वीर साझा की|

एली ने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वे स्पोट्र्स ब्रा और इनरवियर पहने हुए अपनी परफेक्ट व टोंड बॉडी का प्रदर्शन करती दिख रही हैं| एली की इस तस्वीर के कमेंट सेक्शन में फैन्स के साथ बॉलीवुड सितारे भी उनकी फिटनेस की तारीफ करते दिखे| दिशा पाटनी व उदय चोपड़ा समेत और भी कई सितारों ने एली की इस तस्वीर पर कमेंट किये हैं| देखिये एली की पोस्ट-



फ़िल्मी परदे पर एली आखिरी बार मोहित सूरी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म मलंग में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के साथ दिखी थी| फिल्म में उनके काम के लिए एली को खूब तारीफ मिली थी जिससे उन्होंने साबित किया था की वे आइटम नंबर ही नहीं बल्कि एक्टिंग भी कारने का दमखम रखती हैं| एली जल्द हार्दिक मेहता की हॉरर-कॉमेडी रूही अफ्ज़ाना में एक आइटम सॉन्ग करती दिखेंगी|

End of content

No more pages to load