Bollywood News


'भूल भुलैया 2 की शूटिंग इस महीने शुरू करेंगे' - अनीस बज़्मी

कार्तिक आर्यन फिलहाल उन बॉलीवुड सितारों में से एक हैं जिनके आगामी प्रोजेक्ट्स की लिस्ट काफी दिलचस्प है जिनके लिए दिल थाम कर इंतज़ार कर रहे हैं| इसी लिस्ट में शामिल है अनीज बज़्मी की भूल भुलैया 2 जिसमें कार्तिक आर्यन को देखने के लिए उनके फैन्स बेताब हैं| फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस के कारण आगे नहीं बढ़ पायी थी और अब ये दोबारा कब शुरू होगी इस पर अनीज बज़्मी ने आखिर चुप्पी तोड़ दी है|

अनीस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भूल भुलैया 2 के सवाल पर कहा की "हम भूल भुलैया 2 की शूटिंग इस महीने शुरू करेंगे और इसे फरवरी या मार्च तक ख़त्म करने की कोशिश करेंगे| हम फिल्म की शूटिंग पहले मुंबई में करेंगे फिर लखनऊ में|"| बता दें की भूल भुलैया 2 साल 2007 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया का सीक्वल है|

जहां पहली फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था, वहीँ सीक्वल की कमान अनीज बज़्मी संभाल रहे हैं| फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ मुख्य भूमिका में किआरा अडवाणी नज़र आएंगी और साथ ही तब्बू भी एक अहम् किरदार में दिखेंगी| भूल भुलैया 2 वैसे इस साल जुलाई में रिलीज़ होनी थी मगर अब ये अगले साल के मध्य तक बड़े परदे पर दस्तक देगी|

End of content

No more pages to load